राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । उजियारपुर थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया।थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह तथा अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो की मौजूदगी में जनता दरबार में कई मामलों का निष्पादन किया गया, तथा कुछ मामलों को अगली सुनवाई तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
अगली तिथि को होने वाली सुनवाई मे दोनों पक्षों को साक्ष्य के साथ जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। अंचलाधिकारी संजय कुमार महतो ने बताया कि जनता दरबार में जमीनी विवाद से जुड़े कुल पांच आवेदन आए। जिनमें से दो मामलो का निष्पादन कर दिया गया तथा तीन अन्य मामलों को अगली तिथि तक के लिए टाल दिया गया।
ज्ञात हो कि प्रत्येक शनिवार को उजियारपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के जमीन से संबंधित मामले का निपटारा किया जाता है। मौके पर सुनील कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक अलख नारायण तिवारी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।