अपराध के खबरें

पुलिस अधीक्षक से शराब माफियाओं को घर में शराब नहीं बेचने देने को लेकर मारपीट करने सहित पत्नी व बच्चे को गायब करने का लगाया गुहार



राजेश कुमार वर्मा/रघुनाथ प्रसाद

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के खानपुर थानाक्षेत्र के डेकारी निवासी बदलू राम ने पुलिस महानिरीक्षक दरभंगा के साथ ही पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर सहित स्थानीय खानपुर थाने को एक शिकायत पत्र देकर शराब माफियाओं को घर में शराब बेचने से मना करने पर मारपीट करने सहित पत्नी एंव १२ वर्षीय पुत्र को गायब करने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि पीड़ित बदलू राम जब अपने परिवार के गायब होने की गुहार पुलिस अधीक्षक से लगाने समस्तीपुर कोर्ट परिसर में पहुंचे तो मुलाकात में अपनी व्यथा मिथिला हिन्दी न्यूज / मीडिया दर्शन को बताया की हमलोग सपरिवार दिल्ली में मजदूरी करते हुए अपना जीवन यापन गुजार रहे है । विगत अप्रैल माह में जब मैं अपने घर आया तो देखा कि अशर्फी राम पिता सुन्दर राम , लक्ष्मी राम , अशोक राम दोनों के पिता रामेश्वर राम व सिकंदर राम पिता अशर्फी राम इत्यादि मेरे घर में शराब की बिक्री कर रहे थे । मना करने पर मारपीट मेरे साथ साथ पत्नी आशा देवी के साथ किया गया । जिसकी लिखित सूचना स्थानीय थाने के साथ ही वरीय पुलिस प्रशासन को भी दिया गया लेकिन आरोपियों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया गया ।
पीड़ित बदलू राम ने आगे कहां कि विगत २१ जून की बात है घर के सामने मेन रोड पर पुलिस कर्मियों द्वारा शराब पकड़ा गया । पुलिस द्वारा बरामद शराब में से दो पेटी आरोपियों द्वारा मेरे घर में छुपाने का प्रयास किया गया । उक्त शराब की पेटी नहीं रखने के कारण खुन्नस निकालने वास्ते ०२ अगस्त १९ को हमारे साथ ही हमारे परिवार के साथ आरोपियों ने मारपीट किया और कहां कि तुम्हारे पत्नी एंव बच्चे का जान मार देंगे । उक्त आशय की सूचना पुलिस महानिरीक्षक के साथ ही पुलिस अधीक्षक को मेरी पत्नी आशा देवी द्वारा ०२ अगस्त १९ को लिखित शिकायत करते हुए लक्ष्मी राम , अशर्फी राम , सिकंदर राम , अशोक राम , रामबिलास राम , सुजीत राम सभी डेकारी निवासियों पर बाजबरदस्ती हथियार से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट के साथ ही घरेलू सामान की लूटपाट करने का आरोप के साथ ही शराब माफियाओं से जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगाया गया लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया ।
पीड़ित बदलू राम ने आगे कहा है कि मारपीट करने के साथ ही जान मारने की सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ साथ जिले के वरीय पुलिस अधिकारी को नामजद लिखित शिकायत देने के बावजूद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं किया गया । जिसके कारण आज मुझे पत्नी एंव नाबालिग बच्चा से हाथ धोने पर मजबूर होना पड़ा है । आशंका हैकी इनलोगों ने साजिश रचकर मंगलवार १३ अगस्त के सुबह ०८ बजे मेरी पत्नी आशा देवी व १२ वर्षीय पुत्र सचिन कुमार का अगवा जान मारनेकी नीयत से कर लिया है । ताजुब्ब की बात है की मारपीट करने एंव अवैधानिक तरीके से शराब बेचने की लिखित शिकायत करने के बावजूद भी आरोपियों पर पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह उत्पन्न कर रहा है कि किस कारणवश वरीय पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारी को लिखित सूचना मिलने के बावजूद कार्यवाई नहीं किया जाता हैं ऐ सर्वाधिक चर्चा का विषय बन रहा है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live