राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )
शनिवार को मीडिया दर्शन हिन्दी दैनिक समाचार पत्र सह मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल समस्तीपुर के जिला कार्यालय धर्मपुर स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया दर्शन के जिला ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में मीडिया दर्शन दैनिक समाचार पत्र एंव मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के विकास को लेकर एक बैठक की गई। बैठक का संचालन जिला संवाददाता मीडिया दर्शन सह मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के चीफ राजेश कुमार वर्मा के द्वारा किया गया। बैठक में हसनपुर संवाददाता प्रभात कुमार और अमरदीप कुमार ,रोसड़ा से पलटन सहनी ,संतोष कुमार, समस्तीपुर से क्राइम संवाददाता अब्दुल कादिर, विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी , रेल संवाददाता सुरेश राय , विभूतिपुर से संजय कुमार सिंह , खानपुर से धर्मविजय गुप्ता, उमेश चौधरी , कल्याणपुर से विनय कुमार ठाकुर सहित अन्य प्रखंडों के सभी संवाददाता लोग उपस्थित हुए। इस दौरान विभिन्न पहलुओं पर एक दूसरे के साथ विचार विमर्श भी किया गया। इसके साथ ही समस्तीपुर जिला में प्रेस क्लव की स्थापना करने हेतू चर्चा की गई । पत्रकारों ने चर्चा करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा एक पत्र प्रेस क्लब निबंधन कराने एवं प्रेस क्लव भवन लीज पर लेने हेतु सूचना जनसंपर्क के माध्यम से पत्र निर्गत किया गया है इसकी चर्चा की गई । जिस पर स्थानीय पत्रकारों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश फैल गया । इस पर पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मालूम हो की विगत दो वर्ष पूर्व आनन फानन में कुछ लोगों द्वारा फर्जी तरीक़े से प्रेस क्लव की स्थापना कर लिया गया था । जिसकी जानकारी तत्कालीन जिला समाहर्ता प्रणव कुमार को झंझट टाईम्स के सम्पादक राजकुमार राय के द्वारा दिया गया लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की जानकारी इन्हें उपलब्ध नहीं कराया गया है । वर्तमान जिलाधिकारी द्वारा इधर सूचना जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रेस क्लब का निवंधन कराने एंव प्रेस क्लव भवन को लीज डीड एग्रीमेंट बनाने की सूचना मेल पर पत्रकारों को प्रेस क्लव के अध्यक्ष के नाम पर पत्र जारी करते हुए दिया गया है । ताजुब्ब की बात है की जब जिलाधिकारी एंव सूचना जनसंपर्क अधिकारी को मालूम है की समस्तीपुर जिले में प्रेस क्लब की स्थापना हुआ ही नहीं है तो आखिर अध्यक्ष है कौन जिनके नाम संप्रेषित पत्र की प्रति सभी पत्रकारों को भेजा गया है। पत्रकारों ने यहां तक कहा है की अगर किसी भी प्रकार की प्रेस क्लव स्थापना में या भवन लीज डीड एग्रीमेंट में जिला प्रशासन द्वारा न्यायसंगत कार्य नहीं किया जाता है तो बाध्य होकर यहां के स्थानीय पत्रकार मंडली उच्चन्यायालय का दरबाजा खटखटाने पर मजबूर होगी। उक्त बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने प्रेस क्लब की स्थापना हेतू ०९ अगस्त को एक बैठक का आयोजन करने का भी निर्णय लिया गया ।