अपराध के खबरें

बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स युनियन के तत्वावधान में विधूत आपूर्ति अंचल क्षेत्राधीन विधूत परिवार के द्वारा बैठक आयोजित किया गया


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स युनियन के तत्वावधान में विधूत आपूर्ति अंचल क्षेत्राधीन विधूत परिवार की एक अहम बैठक आयोजित हुई । उक्त बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि चाहे पदाधिकारी हो या कर्मचारी हो या एजेंसी हो चाहे उपभोक्ता हो सभी विधूत परिवार के ही सदस्य एंव अभिन्न अंग हैं। परन्तु केन्द्र सरकार, राज्य सरकार व इनके द्वारा घोषित कम्पनी के शीर्ष प्रबंधन के द्वारा वर्तमान में उर्जा क्षेत्र को पुर्णतया निजीकरण की ओर ले जाना चाह रहा है । जिसका विरोध सर्वसम्मति से किया गया । वहीं उक्त बैठक के माध्यम से कुछ खास विधूत संवधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । बैठक में पारित प्रस्ताव बिहार स्टेट होल्डिंग कम्पनी की जन विरोधी मजदूर विरोधी निति के विरुद्ध , अनुकम्पा की वर्तमान नियुक्ति की प्रक्रिया के विरुद्ध , मानव बल कर्मियों के साथ हो रहे शोषण दोहन के विरुद्ध , किया गया । उक्त बैठक की अध्यक्षता चन्देश्वर राय के द्वारा किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जी० पी० यादव मौजूद थे। उक्त बैठक में सुखदेव सिंह हाजीपुर , धर्मदेव सिंह महुआ , अरूण राय समस्तीपुर , राजकुमार मिश्रा पटोरी , दलसिंहसराय के मुकेश कुमार सहित सैकड़ों विधूत कर्मचारी पदाधिकारी मौजूद थे । वहीं उक्त बैठक को बिहार प्रदेश इंटर शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता प्रो० प्रवीण कुमार झा ' प्रेम ' द्वारा उक्त बैठक में जरूरी बातों पर विशेष बल दिया । उपरोक्त जानकारी सचिव सुधीर चौधरी ने प्रेस को दिया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live