राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
पूसा /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भाकपा माले का 7वां प्रखंड सम्मेलन की शुरुआत प्रखण्ड के धर्मागतपुर बथुआ पंचायत में का० जीतेन्द्र जी के आवास के निकट माले के वरिष्ठ व भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय ने झंडोत्तोलन करके शुरूआत की।
इसके पश्चात प्रखण्ड सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा-माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने की। भाकपा-माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार के पर्यवेक्षण में कुल 19सदस्यीय प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अमित कुमार को पुनः तीसरी बार प्रखण्ड सचिव चुना गया। 19 सदस्यीय प्रखण्ड कमिटी में अमित कुमार, किशोर कुमार राय, महेश सिंह, रविन्द्र सिंह, जितेन्द्र राय, आफताब अहमद, मो० आले, मो० उसैद, दिनेश राय, दिनेश सिंह, दीप नारायण राय, सुरेश कुमार, उषा सहनी, अमृता देवी, राजो देवी, मुंशीलाल राय, लक्ष्मी साह, रामबली साह, रामकुमार शामिल हैं। इस सम्मेलन में बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित भाकपा-माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार की पुनर्वापसी विगत 5 सालों की बर्बादी-तबाही और जनता के असली मुद्दे को ढक नहीं सकती. इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं कि मोदी शासन का पिछला 5 साल देश के लिए एक आपदा के समान थी और उसने व्यवस्थित तरीके से देश व लोकतंत्र को बर्बाद करने और देश में फासीवादी हिंसा थोपने का काम किया।
भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव अमित कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा और रोजगार की हालत दिन-प्रतिदिन खराब हो रही है। शिक्षा की गुणवत्ता में भारी गिरावट आम चर्चा का विषय बन गई है। सरकारी विद्यालयों को सरकार लगातार बन्द किये जा रही है।जहां तक रोजगार सृजन का सवाल है, तो वह पूरी तरह से ठप ही है। आजादी के पहले और उसके बाद जो भी औद्योगिक निर्माण हुए, आज वे पूरी तरह से चौपट हो गए हैं। मौके पर आइसा प्रखण्ड अध्यक्ष रौशन कुमार, आइसा प्रखण्ड सचिव अजय कुमार, कृष्ण कुमार, अजय कुमार यादव, भाग्य नारायण राय, सविता देवी, बबिता देवी, ललिता देवी इत्यादि लोग मौजूद रहे।