अपराध के खबरें

"भारत की विविधता, सर्व -धर्म समभाव और समावेशी विचारधारा " पर हमें गर्व है -- शाहीन


राजेश कुमार वर्मा/राकेश ठाकुर

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज)। समस्तीपुर जिले के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, "स्वतंत्रता -दिवस " के पावन अवसर पर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान , तिरहुत एकेडमी हाई स्कूल समस्तीपुर , लगुनिया सूर्यकंठ पंचायत के वार्ड संख्या -08 स्थित महादलित टोला , दलित बस्ती हकीमाबाद, कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय सहित अन्य प्रमुख जगहों पर " स्वतंत्रता -दिवस समारोह " तथा प्रेस क्लब भवन, समस्तीपुर के "उद्घाटन समारोह" में शामिल हुए l 
लगुनिया सूर्यकंठ पंचायत के वार्ड संख्या -08 स्थित महादलित टोला में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए माननीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्तवपूर्ण है। आज ही के दिन 15 अगस्त , 1947 को भारत आजाद हुआ था। आज का यह दिन भारत के लिए सबसे गौरवमयी दिन है।
15 अगस्‍त 1947, वह दिन था जब भारत को ब्रिटिश राज से आज़ादी मिली और इस प्रकार एक नए युग की शुरुआत हुई। स्‍वतंत्रता दिवस के दिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र, भारत के जन्‍म का आयोजन किया जाता है और भारतीय इतिहास में इस दिन का अत्‍यंत महत्‍व है।
भारतीय स्‍वतंत्रता के संघर्ष में अनेक अध्‍याय जुड़े हैं जो 1857 की क्रांति से लेकर जलियाँवाला बाग नरसंहार, असहयोग आंदोलन से लेकर नमक सत्‍याग्रह तक अनेक हैं। भारत ने एक लंबी यात्रा तय की है जिसमें अनेक राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय अभियान हुए और इसमें उपयोग किए गए दो प्रमुख अस्‍त्र थे सत्‍य और अहिंसा।
हमारी स्‍वतंत्रता के संघर्ष में भारत के राजनैतिक संगठनों के व्‍यापक रंग, उनकी दर्शन धारा और आंदोलन शामिल हैं l राजद विधायक ने कहा की राष्ट्र निर्माण का आधार हैं - राष्ट्रीय गौरव l 
उन्होंने कहा की हमें गर्व हैं - भारत की मिट्टी और पानी पर l हमें गर्व हैं - भारत की विविधता पर , सर्व धर्म समभाव और समावेशी विचारधारा पर, हमें गर्व हैं - भारत की संस्कृति एवं परम्परा पर, हमें गर्व हैं - देश के महान बिभूतियो पर , हमें गर्व हैं - अपने कर्तव्य के निर्वहन पर , और हमें गर्व हैं 132 करोड़ भारतीय पर l

 माननीय विधायक ने कहा की आज स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मेरा आप सबसे अनुरोध है कि हम अपने संविधान. गंगा -यमुनी तहजीब व लोकतंत्र का सम्मान करें और एक आदर्श नागरिक बनकर देश के विकास में अपना योगदान दें l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live