अपराध के खबरें

लुकाछीपी के खेल में पुलिस की जीत,आत्मदाह करने से पहले घर से गिरफ्तार किया राजद नेता को


 माले समेत कई दलों की मौजूदगी में डीएम ने जांच व कारबाई का आश्वासन देकर मामला सलटाने की कोशिश किया

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज  )
  अनुमंडल आरटीपीएस काउंटर पर किये जा रहे धांधली की शिकायत करने पर एडीएसओ नवीन कुमार सिंह द्वारा राजद जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चंदेल को 2 अगस्त को कार्यालय में ही गाली-गलौज करने,कालर पकड़कर अपमानित करने पर सभी वरीय अधिकारियों को आवेदन देने के बाबजूद आज तक कारबाई नहीं होने से खिन्न राजद नेता जितेंद्र सिंह चंदेल पूर्व सूचनानुसार आज अनुमंडल कार्यालय में आत्मदाह करने आने वाले थे। इस बाबत अनुमंडल परिसर में भारी संख्या में महिला एवं पुलिस बल तैनात था। इधर पुलिस, पत्रकार एवं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उनके आने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच जितेंद्र मिट्टी तेल एवं सलाई लेकर वीर कुंवर सिंह कालनी स्थित घर से निकल ही रहे थे कि नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर ली। उन्हें अनुमंडल कार्यालय में उपस्थित मजिस्ट्रेट के समक्ष लाया गया। भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, भाजपा के राम सुमिरन सिंह एवं शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस के अशोक गुप्ता, जदयू के बनारसी ठाकुर, गीता कुमारी आदि ने पुलिस की कारबाई का विरोध किया एवं जिलाधिकारी से उनके प्रकोष्ठ में पीड़ित जितेंद्र सिंह चंदेल का वार्ता कराया। उक्त नेताओं की उपस्थिति में वार्ता के दौरान जितेंद्र सिंह चंदेल ने जिलाधिकारी को आपबीती सुनाकर एडीएसओ नवीन कुमार सिंह एवं आपूर्ति कर्मचारी अरूण राय को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की। आपबीती सुनने के बाद जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह ने उक्त दोंनों आरोपी के खिलाफ 7 अगस्त तक जांच रिपोर्ट देने का आदेश डीसीएलआर को दिया। तत्पश्चात बर्खास्तगी की अनुशंसा सरकार को भेजने का आश्वासन देकर इस हाईप्रोफाइल मामले को सलटाने की कोशिश की।मौके पर सर्वदलीय नेताओं को सामूहिक रूप से आरटीपीएस काउंटर में गड़बड़ी की शिकायत भी की गई जिसे नेताओं ने स्वीकार कर जिलाधिकारी को अवगत भी कराया एवं सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live