चौक-चौराहें,गांव- टोला में हो रहे शराब बिक्री रोके पुलिस - माले
राजेश कुमार वर्माताजपुर / समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैलाश सिंह हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने,जानकारी के बाबजूद घटनास्थल पर देर से पहुंचने वाले मुफस्सिल पुलिस पर कारबाई करवाई करने की मांग की है।
माले नेता सुरेंद्र ने कहा की बाधी पंचायत अति संवेदनशील क्षेत्र है।यहाँ लगातार हत्या- अपराध का ग्राफ अन्य पंचायतों से अधिक रहा है।यहाँ शराब बिक्री पर पूर्णरूपेण पाबंदी लगाने की कोशिश पुलिस प्रशासन को करनी चाहिए। शराब तस्कर के कई ग्रुपों के सक्रिय रहने से भी इस प्रकार की घटनाएं होती रही है।