राजेश कुमार संग वरुण ठाकुर/टिंकू कुमार
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिले के कल्याणपुर थाना अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यवाही से थाना क्षेत्र के बरहेता हाई स्कूल के समीप से पुलिस द्वारा दो गाड़ी के साथ 716 लीटर विदेशी शराब व 7 अपराधी को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार सभी कारोबारी अन्य जिले के हैं इन सब का पहचान आलोक कुमार 21 वर्ष पिता रमेश कुमार सिंह, विकी कुमार 22 वर्ष पिता उमेश कुमार सिंह, शिवचंद्र राय 35 वर्ष पिता रामसेवक राय, नवीन कुमार 18 वर्ष पिता देवेंद्र राय, धीरज कुमार 19 वर्ष पिता रमेश सिंह, संजीव कुमार 20 वर्ष पिता किशन राय, हरे कृष्ण कुमार 20 वर्ष पिता अंजड़ राय के रूप में किया गया है। सभी अपराधी मुजफ्फरपुर सकरा थाना और वैशाली महुआ थाना क्षेत्र से हैं। जब्त की गई गाड़ियां हैं अल्टो BR10C 7769 पिकअप BR06GA 5002 है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बड़े ता स्कूल के पास दो गाड़ियां लगी हुई हैं जिसमें शराब लोड है थाना अध्यक्ष ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया तथा छापेमारी की जिस कारण इतनी बड़ी खेप और इतनी संख्या में कारोबारी गिरफ्तार किए गए।ताजुब्ब की बात है की आखिर में शराबबंदी के बावजूद भी बिहार की सीमा में शराब का वाहन कैसे प्रवेश कर जाता है ऐ आश्चर्यजनक बात है।।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिले के कल्याणपुर थाना अध्यक्ष द्वारा की गई कार्यवाही से थाना क्षेत्र के बरहेता हाई स्कूल के समीप से पुलिस द्वारा दो गाड़ी के साथ 716 लीटर विदेशी शराब व 7 अपराधी को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार सभी कारोबारी अन्य जिले के हैं इन सब का पहचान आलोक कुमार 21 वर्ष पिता रमेश कुमार सिंह, विकी कुमार 22 वर्ष पिता उमेश कुमार सिंह, शिवचंद्र राय 35 वर्ष पिता रामसेवक राय, नवीन कुमार 18 वर्ष पिता देवेंद्र राय, धीरज कुमार 19 वर्ष पिता रमेश सिंह, संजीव कुमार 20 वर्ष पिता किशन राय, हरे कृष्ण कुमार 20 वर्ष पिता अंजड़ राय के रूप में किया गया है। सभी अपराधी मुजफ्फरपुर सकरा थाना और वैशाली महुआ थाना क्षेत्र से हैं। जब्त की गई गाड़ियां हैं अल्टो BR10C 7769 पिकअप BR06GA 5002 है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बड़े ता स्कूल के पास दो गाड़ियां लगी हुई हैं जिसमें शराब लोड है थाना अध्यक्ष ने आनन-फानन में एक टीम का गठन किया तथा छापेमारी की जिस कारण इतनी बड़ी खेप और इतनी संख्या में कारोबारी गिरफ्तार किए गए।ताजुब्ब की बात है की आखिर में शराबबंदी के बावजूद भी बिहार की सीमा में शराब का वाहन कैसे प्रवेश कर जाता है ऐ आश्चर्यजनक बात है।।