अपराध के खबरें

ग्राम पंचायतों की स्थाई समितियों को सक्रिय एवं सशक्त बनाने की हुई कवायद हुई तेज

 राजेश कुमार वर्मा/पंकज कुमार कर्ण   
 समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पुरुषोत्तमपुर अन्नू के सभी स्थाई समितियों को सक्रिय एवं सशक्त बनाने की कवायद तेज हो गई है। आज पंचायत सरकार भवन में इसके लिए सभी स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें मुखिया सुभद्रा देवी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि अभी स्थाई समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों को विधिवत अधिकार सरकार ने दिए हैं जिन अधिकारों के प्रयोग से सभी सदस्य एवं अध्यक्ष पंचायत के निवासियों के समस्याओं का समाधान कर सकते हैं । आज हुई बैठक में पंचायत के सभी छह स्थाई समितियों का पुनर्गठन किया गया । जिसमें योजना समन्वय एवं वित्त समिति एवं लोक निर्माण समिति का अध्यक्ष पदेन मुखिया सुभद्रा देवी को बनाया गया| सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समिति का अध्यक्ष पदेन उप मुखिया श्री रामपति महतो को बनाया गया। शिक्षा समिति का अध्यक्ष संजय राय को बनाया गया। उत्पादन समिति का अध्यक्ष संजीत महतो को बनाया गया। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति का अध्यक्ष मधु कुमारी को बनाया गया। इस अवसर पर इस बैठक में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यों ने भाग लिया। जिनमें मुखिया सुभद्रा देवी, उप मुखिया रामपति महतो, वार्ड सदस्य मधु कुमारी, नसीमा खातून, शुभकला देवी, इंदु देवी, बुधनी देवी, लालो देवी, संजय राय, संजीत महतो, राजीव कुमार, धनेश्वर राम मोहम्मद कयूम विशेष आमंत्रित सदस्यों में यशवंत चौधरी बादशाह अमरेंद्र कुमार राय , पंचायत सचिव प्रेमकांत सिंह, लेखापाल विकास कुमार,कार्यपालक सहायक सुमित कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live