राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखण्डान्तर्गत हरिशंकरपुर बधौनी के सिरसिया गांव में भाकपा माले का ब्रांच सम्मेलन जीतेंद्र सहनी की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई । सम्मेलन में राजेश कुमार, अविनाश कुमार, राज कुमार, रामदयाल पासवान, रंजीत साहब, प्रभात कुमार, मेधू पासवान, राजा कुमार, आनंदी लाल सहनी, मनोज सदा, विन्दा देवी, रेखा देवी, किरण देवी, निर्मला देवी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने नलजल, मिट्टी भराई, बिजली सुधार, पोखर उड़ा ही, सीढ़ीधाट निर्माण, कन्या विवाह, कबीर अंतेयेष्ठि आदि योजना में गड़बड़ी की चर्चा कर सुधार करने की मांग पर आंदोलन चलाने पर जोर दिया गया । वहीं १५ सितम्बर १९ को मोतीपुर खैनी गोदाम पर प्रखंड सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील की गई। सम्मेलन के अंत में जीतेंद्र सहनी को ब्रांच सचिव चुना गया।
वहीं दूसरी ओर हरिशंकरपुर बधौनी के अहलेतगमा में सुनील पासवान की अध्यक्षता एवं प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के पर्यवेक्षण में ब्रांच सम्मेलन किया गया। सम्मेलन को चंदन कुमार, अनील पासवान, राजेश पासवान, राकेश पासवान, नरेश पासवान, विश्वनाथ पासवान, रामचंद्र पासवान, नीरज पासवान, राम ललित पासवान, मनोज पासवान आदि ने पहुंच पथ, नलजल, बसे जमीन का पर्चा, पूल निर्माण पूरा करने पर जोर दिया। सम्मेलन से सुनील पासवान को ब्रांच सचिव चुना गया।
माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरे प्रखंड में संगठन का जाल बुनकर भूमाफिया, भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ ताजपुर के सर्वांगीण विकास के लिए भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी।