अपराध के खबरें

वन महोत्सव " आयोजित "



राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर में
आज शुक्रवार के दिन श्री कृष्णा हाई स्कूल जितवारपुर के परिसर में ७०वां "वन महोत्सव " का आयोजन किया गया ।
जिससकी अध्यक्षता जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद तथा संचालन उप विकास आयुक्त वरुण कु० मिश्रा ने किया l उक्त कार्यक्रम में शामिल
वक्ताओं ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है। पर्यावरण की रक्षा के बिना हमारी रक्षा कतई संभव नहीं है। यदि हमारे आस-पास का वातावरण हरा-भरा रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
 पर्यावरण का हमारे जीवन में काफी महत्व है। जिसमें वृक्ष का अहम योगदान है। वृक्षों से हमें छाया तो मिलती ही है साथ ही फल की भी प्राप्ति होती है। वृक्षारोपण कर अपने आस-पड़ोस को हरा-भरा रखने एवं वातावरण को प्रदूषणमुक्त रखने में सहयोग करने की जरुरत है ।
जल संचयन एवं पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए व लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए "वन महोत्सव " कार्यक्रम का आयोजन हाेता है । उक्त कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण भी किया । उक्त अवसर
 पर सांसद रामनाथ ठाकुर , विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , विधान पार्षद हरिनारायण चौधरी , जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता , प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रमुख आरती देवी , उप प्रमुख राजेश कुमार , मुखिया शालिनी देवी , मुखिया चन्दन कुमार , सरपंच विष्णु राय, मुखिया मुकेश राय, सरपंच संजय राय, सुरेश राय, अरुण कुशवाहा , राकेश कुमार मिश्र, कुंदन कुणाल , रामजपित महतो , प्रेम कुमार राय सहित स्थानीय विद्यालय के बच्चे व शिक्षकगण मौजूद थे l 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live