राजेश कुमार वर्मा/पंकज कुमार कर्ण
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंडान्तर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली पंचायत के सरपंच , प्रखर वक्ता गांधीवादी विचारक एवं प्रखण्डक्षेत्र के विकास के चिंतक रामचंद्र महतो तथा जहांगीरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया, मुखिया संघ के अध्यक्ष , पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष सह जद यू नेता रामविलास महतो का एक ही दिन आकस्मिक निधन हो गया।
दोनों नेता का एक ही दिन निधन होने से प्रखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गया है। प्रखण्ड क्षेत्र के सभी जागरूक लोग अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन को उमर पड़े । आमजनों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उन्हें अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने कहा कि हमने अपना गार्जियन खोया है।उन्होंने बताया कि नेता द्वय प्रखण्डक्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए हमेशा चिंतित रहते थे। प्रखण्डक्षेत्र के विकास में इनका योगदान काफी सराहनीय रहा है।उन्होंने कहा कि खानपुर के समाज ने अपना सच्चा सपूत खोया है।इनका आकस्मिक निधन प्रखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होंने बताया कि प्रखण्डक्षेत्र के चौमुखी विकास करने के लिए वे हमेशा याद किये जायेंगे।उनकी कृति समाज कभी भूल नहीं पायेगा।
सनद रहे कि स्व० रामविलास महतो अपने पीछे पत्नी, 3 पुत्र क्रमशः सुरेश कुमार, उमेश कुमार व रमेश कुमार के अलावा एक पुत्री एवं पोता , पोती, नाती , नतनी सहित भरा पुरा परिवार छोड़कर चल दिए हैं। स्व० रामविलास को उनके प्रथम पुत्र सुरेश कुमार ने मुखाग्नि दी है। इनका संस्कार पंचायत भवन परिसर में किया गया। वहीं स्व० रामचन्द्र महतो अपने पीछे पत्नी ललिता देवी, पुत्र कमलेश कुमार, गौतम कुमार एवं एक पुत्री सहित पोता पोती नाती नातिन से भरा पुरा परिवार छोड़ कर गए हैं। स्व० रामचन्द्र को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र कमलेश कुमार ने दिया है। इनका दाह संस्कार पैतृक गांव में किया गया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जद यू जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी,जिलापार्षद स्वर्णिमा सिंह, जद यू प्रखण्ड अध्यक्ष बालेश्वर राय, उप प्रमुख धर्मेंद्र कुमार,मुखिया मंजू देवी, सिनोद राम,प्रदीप कुमार महतो, पूर्व मुखिया रामनरेश राय,शिवनारायण राय, पूर्व उप प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह, राम नरेश सिंह, समाजसेवी अशोक कुमार सिंह,विनय कुमार सिंह, शिक्षक नेता लाल बाबू,तेजनारायण राय, विनोद कुमार सिंह,राजद अध्यक्ष मो कलाम खां, डॉ इशहाक आदिल आदि ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।