राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । निर्वाचक सूची के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही १लीं जनवरी २० के आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर समाहरणालय में निर्वाचन कर्मियों को दो पालियों में दिया गया प्रशिक्षण । उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी समस्तीपुर , आई.टी. मैनेजर समस्तीपुर के साथ ही अवर निर्वाचन पदाधिकारी परवीण जहाँ ने उपस्थित कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया । उनलोगों ने प्रशिक्षु को बताया की योग्य व्यक्तियों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता पहचान सह जांच कार्यक्रम कार्यान्वयन किया जाना है । जिसकी परिपक्वता अवधि ०१ सितंबर १९ से ३० सितंबर १९ निर्धारित है । उन्होंने बताया की मतदाता जांच कार्यक्रम के मुख्य बिन्दु निर्वाचकों का भौतिक सत्यापन , प्रविष्टियों का बीएलओ द्वारा अधिप्रमाणन , फोटोग्राफ सहित प्रविष्टियों का संशोधन , परिवार के सभी सदस्यों का विवरण प्राप्त कर प्रविष्टियों का सत्यापन, निर्वाचकों का मोबाईल नं०/जीआईएस कोर्डिनेट स्मार्ट फोन द्वारा प्राप्त करना , वर्तमान/संभावित मतदान केन्द्रों की जानकारी , निर्वाचक सूची का बेहतर स्वास्थ्य बनाना उसके साथ ही निर्वाचक सूची को बेहतर बनाना है । वहीं निर्वाचक वोटर हेल्पलाइन मोबाईल एप , एनभीएसपी पोर्टल , कॉमन सर्विस सेन्टर , वोटर फैसिलिटेशन सेन्टर ( ईआरओ ऑफिस ) , पीडब्ल्यूडी निर्वाचक द्वारा १९५० पर कॉल कर विवरण का सत्यापन कर सकते है । वहीं निर्वाचकों के द्वारा विवरण के सत्यापन हेतु पासपोर्ट , ड्राईविंग लाईसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड, पहचान पत्र ( सरकारी/अर्द्धसरकारी कर्मियों के लिए ) , बैंक पासबुक , किसान परिचय पत्र के आधार पर किया जा सकता है । वहीं मतदाताओं का ऑनलाइन सत्यापन के दौरान निर्वाचक अपने प्रविष्टियों का सत्यापन , परिवार के सदस्यों के प्रविष्टियों की सत्यापन , मृत/ स्थानांतरित निर्वाचकों का सत्यापन , अनिबंधित योग्य सदस्यों जिनका जन्म ०१ जनवरी २००१ को या इसके पूर्व हुआ है साथ ही संभावित निर्वाचक जिनका जन्म ०२ जनवरी २००२ से ०१ जनवरी २००३ की अवधि में हुआ है की जानकारी देंगे उसके साथ ही बेहतर निर्वाचक सुविधा को लेकर मोबाईल एप द्वारा लैट/लौंग प्राप्त करेंगे और निर्वाचकों से वर्तमान- वैकल्पिक मतदान केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त किया जाएगा। उक्त सभी कार्य निष्पादन को पर्यवेक्षकों - सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी - निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा पर्यवेक्षण किया जाएगा । आगे बताया गया की पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत इलेक्ट्रोल वेरिफिकेशन प्रोग्राम एक कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं , जिसमें मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी वार्ता कर उनको सहयोग करने की अपील किया गया है। उपयुक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति सं० : ०२ दिनांक २४ अगस्त १९ को मेल के माध्यम से जिला जनसंपर्क कार्यालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस को प्रकाशित करने वास्ते भेजा गया है ।