राजेश कुमार वर्मा/बद्री गुप्ता
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय निर्देशानुसार राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन प्रमंडल स्थल पर स्काउट भवन मेदनीनगर में १७ अगस्त से २२ अगस्त १९ तक शुरू किया गया है जिसमें लातेहार जिले से 33 स्काउट और गाइड भाग लिए हैं जो बच्चे राज्य पुरस्कार पास करेंगे उन्हें स्काउट और गाइड द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयारी कराया जाएगा । इसमें पूर्ण रूप से जो स्काउट और गाइड तृतीय सोपान पास करते हैं वह स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार में भाग लेते हैं इसमें जांच शिविर रखा जाता है और वेज बुक के विषय में बताया जाता है वेज बुक एंबुलेंस बैच सोशल वर्क सामाजिक वर्ग तैराकी बैच इत्यादि बैच की तैयारी कराया जाता है । स्काउट और गाइड को कैसे समाज में रहना है । इसके विषय पर तैयारी करते हैं । एंबुलेंस बैज में कोई बीमारी कैसे फैलता है और उसका निराकरण कैसे किया जाता है उसका लॉग बुक तैयार किया जाता है और कुकिंग क्लास हम क्या बना रहे हैं बनाने में कितना समय लगा और स्वादिष्ट है कि नहीं और कितना इसमें मैटेरियल खपत होना चाहिए इत्यादि विषयों का लॉग बुक स्काउट और गाइड को तैयारी कराया जाता है बच्चों को तैयार कर स्काउट भवन मेदनीनगर भेजा गया इसकी जानकारी जिला संगठन आयुक्त सोनू कुमार सोनी के द्वारा दिया गया ।
लातेहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारत स्काउट और गाइड के राज्य स्तरीय निर्देशानुसार राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का आयोजन प्रमंडल स्थल पर स्काउट भवन मेदनीनगर में १७ अगस्त से २२ अगस्त १९ तक शुरू किया गया है जिसमें लातेहार जिले से 33 स्काउट और गाइड भाग लिए हैं जो बच्चे राज्य पुरस्कार पास करेंगे उन्हें स्काउट और गाइड द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयारी कराया जाएगा । इसमें पूर्ण रूप से जो स्काउट और गाइड तृतीय सोपान पास करते हैं वह स्काउट गाइड राज्य पुरस्कार में भाग लेते हैं इसमें जांच शिविर रखा जाता है और वेज बुक के विषय में बताया जाता है वेज बुक एंबुलेंस बैच सोशल वर्क सामाजिक वर्ग तैराकी बैच इत्यादि बैच की तैयारी कराया जाता है । स्काउट और गाइड को कैसे समाज में रहना है । इसके विषय पर तैयारी करते हैं । एंबुलेंस बैज में कोई बीमारी कैसे फैलता है और उसका निराकरण कैसे किया जाता है उसका लॉग बुक तैयार किया जाता है और कुकिंग क्लास हम क्या बना रहे हैं बनाने में कितना समय लगा और स्वादिष्ट है कि नहीं और कितना इसमें मैटेरियल खपत होना चाहिए इत्यादि विषयों का लॉग बुक स्काउट और गाइड को तैयारी कराया जाता है बच्चों को तैयार कर स्काउट भवन मेदनीनगर भेजा गया इसकी जानकारी जिला संगठन आयुक्त सोनू कुमार सोनी के द्वारा दिया गया ।