राजेश कुमार वर्मा/राजेश कुमार राजू
मोरवा / समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव का युवक का शव चमथा घाट से सोमवार की सुबह बरामद हुआ।चमथा गांव के लोगों की नजर चमथा घाट पर मिले शव पर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने शव का फोटो खींचकर व्हाटएप्प ग्रुप पर वायरल कर दिया।जिसकी पड़ताल सोमवार को जब हरपुर भिंडी गांव में जाकर हमारे प्रतिनिधि पत्रकार पहुँचकर उक्त युवक का शव के बारे में जानकारी लिया तो मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि रविवार को परिवार के सभी लोगों के साथ गंगाजल लेने चमथा गया हुआ था। परिवार के लोग के साथ जल लेकर निकले मनीष कुमार 16 वर्षीय पर परिवार के लोगों के आंख से ओझल हो गए।पुनः जल लेने गए इसी दौरान डूबकर मर गए।और परिवार के लोग यह समझकर घर लौट आया कि वह पहले ही घर पहुच गया होगा। परिवार के लोग उसके आने का इंतजार ही कर रहे थे।इसी बीच चमथा घाट के पास लाश बरामद होने की सूचना की खबर व्हाट एप्प ग्रुप पर वायरल होने लगी।पहचान होते ही मृतक के घर मे कोहराम मच गया।बताया जाता है कि हरपुर भिंडी गांव के वार्ड 11 के निवासी रामसुंदर ठाकुर के पुत्र(16)वर्ष के रूप में पहचान हई है। मृतक के जेब से साइकिल के पुर्जा पर अमन कुमार व बसही भिंडी गांव लिखा पुर्जा पर गुनाई बसही लिखा होने पर उक्त गांव के कई लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि मृतक का नाम मनीष कुमार है।जबकि मृतक के जेब में दोस्त अमन कुमार का साइकिल का पुर्जा था। मृतक के दो भाई और एक बहन है। मृतक सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग चमथा घाट की ओर चल दिये वंही घटना की सूचना जंगल मे लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी।शव बरामद की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तो दूसरी तरफ मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक की माँ ललिता देवी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।गांव वाले शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
मोरवा / समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर भिंडी गांव का युवक का शव चमथा घाट से सोमवार की सुबह बरामद हुआ।चमथा गांव के लोगों की नजर चमथा घाट पर मिले शव पर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने शव का फोटो खींचकर व्हाटएप्प ग्रुप पर वायरल कर दिया।जिसकी पड़ताल सोमवार को जब हरपुर भिंडी गांव में जाकर हमारे प्रतिनिधि पत्रकार पहुँचकर उक्त युवक का शव के बारे में जानकारी लिया तो मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि रविवार को परिवार के सभी लोगों के साथ गंगाजल लेने चमथा गया हुआ था। परिवार के लोग के साथ जल लेकर निकले मनीष कुमार 16 वर्षीय पर परिवार के लोगों के आंख से ओझल हो गए।पुनः जल लेने गए इसी दौरान डूबकर मर गए।और परिवार के लोग यह समझकर घर लौट आया कि वह पहले ही घर पहुच गया होगा। परिवार के लोग उसके आने का इंतजार ही कर रहे थे।इसी बीच चमथा घाट के पास लाश बरामद होने की सूचना की खबर व्हाट एप्प ग्रुप पर वायरल होने लगी।पहचान होते ही मृतक के घर मे कोहराम मच गया।बताया जाता है कि हरपुर भिंडी गांव के वार्ड 11 के निवासी रामसुंदर ठाकुर के पुत्र(16)वर्ष के रूप में पहचान हई है। मृतक के जेब से साइकिल के पुर्जा पर अमन कुमार व बसही भिंडी गांव लिखा पुर्जा पर गुनाई बसही लिखा होने पर उक्त गांव के कई लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि मृतक का नाम मनीष कुमार है।जबकि मृतक के जेब में दोस्त अमन कुमार का साइकिल का पुर्जा था। मृतक के दो भाई और एक बहन है। मृतक सबसे छोटा था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के लोग चमथा घाट की ओर चल दिये वंही घटना की सूचना जंगल मे लगी आग की तरह पूरे गांव में फैल गयी।शव बरामद की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।तो दूसरी तरफ मृतक के गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।मृतक की माँ ललिता देवी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।गांव वाले शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।