राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार सिंह
विभूतिपुर/ समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत, वार्ड संख्या-०९, उमेश सहनी, पिता- स्वर्गीय दोरिक सहनी एवं उसकी मां ७० वर्षीय राधा देवी, पति- दोरिक सहनी के शरीर पर जमीनी विवाद के कारण गर्म पानी फेंक कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया, साथ ही लाठी-डंडों से भी उक्त परिवार के सदस्यों को पीटा गया। जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी विभूतिपुर में किया गया। इस घटना का एफ.आई.आर. थाने में दर्ज हो चुकी है। जिसका आई .ओ.( एस. आई) कैलाश प्रसाद सिंह को बनाया गया है। जिस केस में नामजद लालो सहनी, संजीत सहनी , पप्पू साहनी तीनों पुत्र स्वर्गीय अनूप लाल सहनी एवं राजन साहनी, तुलसी कुमारी, पिता- लालो सहनी, बादल साहनी ,संजीत सहनी, सकुनिया देवी ,फुल बाबू सहनी को किया गया है।
आपको बता दूं कि थाने में एफ. आई. आर. दर्ज कराते हुए उमेश सहनी ने कहा कि जमीनी विवाद के कारण उपरोक्त हमारे दियाद हमारे साथ इस घटना का अंजाम दिए हैं, लेकिन मुझे प्रशासन पर पूर्ण विश्वास है कि मुझे और मेरे परिवार को न्याय मिलेगी तथा दोषी जेल की सलाखों के अंदर होंगे।