राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ताजपुर के द्वारा राज्य स्तरीय आह्वान पर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन मुख्यालय पर एक दिवसीय महा धरना का आयोजन किया गया। महा धरना को संबोधित करते हुए समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष श्री प्रिय रंजन राजन ने कहा की समान काम का समान वेतन नियोजित शिक्षकों का मौलिक अधिकार है जिसको हर कीमत पर लेकर रहेंगे। सरकार की तानाशाही का शिक्षक कतई बर्दाशत नहीं करेगा ।वहीं बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीरआलम व चंद्रशेखर प्रसाद राय बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हमेशा नियोजित शिक्षकों के साथ उपेक्षा का व्यवहार कर रही है ।सरकार अविलंब समान काम का समान वेतन देने की घोषणा करें । १८ जुलाई को गर्दानीबाग पटना में हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर शिक्षक नेताओं पर किए गए झूठे मुकदमे को वापस ले अन्यथा हम नियोजित शिक्षक सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार हैं ।टीईटी नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष श्री पंकज कुमार वर्मा ने गर्दानीबाग पटना में १८ जुलाई को शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे नियोजित शिक्षकों पर सरकार की तानाशाही बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज आंसू गैस के गोले पानी की बौछार छोड़ने की भर्त्सना की उन्होंने कहा कि सरकार हमारे सात सूत्री मांगों को पूरा करें नहीं तो यह चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा इस अवसर पर सभा के प्रखंड सचिव श्री अशोक पासवान के अलावा अजीत कुमार रमसुदिन सिंह,अजीत कुमार, राजेश कुमार पांडे ,,सत्यनारायण पासवान ,अखिलेश कुमार सिंह ,अनिल कुमार चौधरी, बरकत अली, पूनम कुमारी, ममता कुमारी, तरन्नुम बानो ,बेनजीर फातमा, गीता कुमारी, अनिता कुमारी, अब्दुल सलाम, इकराम सद्री, मुजफ्फर आलम ,कमल पासवान, संतोष कुमार आदि मौजूद थे ।