अपराध के खबरें

ताजपुर में विधालय प्रबन्ध समिति का गठन



राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) ।राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताजपुर के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष निर्वतमान मोरवा विधायक सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव विधासागर निषाद ने प्रबंधन समिति का गठन १४ अगस्त २०१९ को विधालय के सभागार में सम्पन्न किया। इस में पदेन समिति में सचिव एवं सदस्यों का मनोनयन विधि संगत किया गया। इस पदेन प्रखंड विकास पदाधिकारी, वरीय शिक्षक के रूप में ओम प्रिय, वर्तमान शिक्षक उच्च विद्यालय ताजपुर (समस्तीपुर), मुहम्मद गिलमान अहमद, मुहम्मद शमीम अहमद, अनुसूचित जाति के सदस्य के रूप में महिला सदस्य पार्वती देवी विशेष सदस्य के रूप में मुहम्मद अबुनसर, मुहम्मद कासीम, मुहम्मद तबरेज आलम, कैलाश सिंह, विजय केशरी तथा स्थानीय विधालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अब्दुल बारीक को प्रबंध समिति के सचिव के रूप में मनोनयन किया गया। प्रबंध समिति के गठन के उपरांत समिति के अध्यक्ष के, अध्यक्षता में २७ अगस्त २०१९ को विधालय परिसर में समिति के नये सदस्यों का बैठक किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने एक दूसरे से परिचय कर विधालय के प्रबन्ध समिति में सहयोग करने का वचन दिया। मुख्य रूप से विधालय संचालन, दैनिक वर्ग संचालन, विधालय परिसर मकी साफ-सफाई एवं विधालय की विकास चर्चा मुख्य बिंदु रही। बैठक के अंत में प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के नियम के अनुसार सभी वर्गों के समाज को साथ लेकर इस समिति का गठन किया गया है। ताकि विधालय प्रबन्ध में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live