अपराध के खबरें

मंडल रेल कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार के सेवानिवृति पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन


राजेश कुमार वर्मा/संजय कुमार

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर रेल मण्डल के यांत्रिक कारख़ाना में कार्यालय अधीक्षक अनिल कुमार (कार्मिक) के रेलसेवा से सेवानिवृति के अवसर पर एससी/एसटी रेल एसो के तत्वावधान में मण्डल अध्यक्ष उमेश रजक की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन मण्डल कार्यालय पर किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए मण्डल मंत्री ने विस्तारपूर्वक अनिल कुमार के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की इनकी कार्यशैली सभी को साथ लेकर चलनेवाली रही है। इनकी मेहनत और ईमानदारी का ही प्रतिफल रहा है की ये कार्मिक विभाग में लिपिक पद से आज मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत हो रहे हैं, भविष्य में भी इनका अनुभव रेल परिवार को मिलता रहेगा। समारोह के दौरान अनिल कुमार को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग, चादर और माला पहनाकर सम्मानित किया गया, साथ ही एक दीवाल घड़ी, जिनमे इनका खुद का फोटो लगा था, भी प्रदान किया गया। मौके पर सहायक कार्मिक अधिकारी अरुण कुमार मण्डल, अर्जुन कुमार, रमेश कुमार राम, आलोक आनन्द, विनोद कुमार, विकाश कुमार, विद्याबली, पैट्रिक हेनरी, संजय कारबिन, देवेंद्र राम, दयानन्द ठाकुर सहित अनेकों रेलकर्मी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live