राजेश कुमार वर्मा/सुरेश कुमार राय
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । ग्रामीण आवास सेवा संघ समस्तीपुर की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि अजय कुमार शर्मा ग्रामीण आवास सहायक के पद पर खानपुर प्रखंड के खानपुर उत्तरी पंचायत में कार्यरत थे जिनका निधन ०९ अगस्त को उस समय हो गया जब वह पंचायत से कार्य करके रात्रि के ०८:०० बजे के करीब अपने घर लौट रहे थे जिस क्रम में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु रास्ते में हो गई । अजय कुमार शर्मा जनप्रतिनिधि एवं विभागीय दबाव में विगत कई महीनों से अपने पंचायत में कार्य कर रहे थे जिनकी चर्चा कई बार उन्होंने संघ के पद धारक के बीच किए थे यह परिस्थिति जिले के सभी प्रखंडों के पंचायतों में बनी हुई है विगत ०३ दिनों से पूरे प्रदेश में तीन ऐसी घटना आवास सहायक की हुई है । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्तीय वर्ष २०१९ - २० लाभुकों की बीच योजना का लाभ दिया जाना है । इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि कर्मियों पर अनावश्यक दवाव बनाते हैं जिसके कारण आवास सहायक पर मानसिक दबाव बना रहता है और मानसिक रूप से अवसाद में आने के वजह से इस तरह की दुर्घटना होने की संभावना प्रबल हो जाती है वहीं संघ के अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रताड़ना के कारण आज हमारे बीच से दिवंगत अजय कुमार शर्मा नहीं रहे
वही वे अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे को छोड़ गए वही उनके मृत आत्मा के शांति के लिए ०२ मिनट का मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया शोक सभा में संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार , सुर्यदेव प्रसाद , मनोज कुमार, राकेश कुमार, पंकज कुमार ,कबीर हुसैन ,विकास कुमार, एवं मुखिया पति संधीर कुमार मौजूद थे ।