राजेश कुमार वर्मा/एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज / डेली हंट ) समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना हल्का के डैनीमन गाँव मे एक घर का दीवार गिरने से एक शादीशुदा महिला की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डैनीमन गाँव निवासी राजा साह की पत्नी पार्वती देवी 34 वर्ष अपने बच्चों के साथ बरामदे पर सोई हुई थी। रात्रि में आंधी व तेज हवा के कारण दीवार का 10 इंट उसके माथे पर जा गिरा जिससे पार्वती एवं चार वर्षीय पुत्री मंजुला कुमारी जख्मी हो गई। घर के लोग अधिक घायल महिला को ईलाज के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे की जख्मी महिला ने दम तोड़ दिया। इधर इस घटना को लेकर डैनीमन गांव में शोक की लहर दौड़ गई। किसी ने इस घटना की जानकारी किसी ने वारिसनगर थाना एवं मथुरापुर ओपी को दी, सूचना मिलते ही वारिसनगर एवं मथुरापुर पुलिस अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए। जब वारिसनगर थाना को जानकारी हुई की यह क्षेत्र मथुरापुर ओपी का है तो वह वापस चले गए। इधर मथुरापुर ओपी के अ० स० नि० डीके सिंह कागजी प्रक्रिया के बाद लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। मृतिका अपने पीछे पति के अलावा कुंदन कुमार 10, चन्दन कुमार 6, स्वीटी कुमारी, और घायल मंजुला कुमारी 4 वर्ष को छोड़ गयी हैं। मौके पर हाँसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू लीडर जीवछ महतो,मुखिया अब्दुस समद खां, गोपाल कुमार, राम बाबू साह, श्याम बाबू साह, मो० मोती, मो० मोजिबुल,अब्दुल रशीद, मो० हीरा वगैरह मौजूद थे।