राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर मीडिल स्कूल पर रॉयल पैथ लैब एवं डॉ० बी आनंद के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थय जांच का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ समाज सेवी मो० दाऊद के द्वारा किया गया । उक्त जांच शिविर में 255 लोगों ने निशुल्क जांच कराया । डॉ० बी० आनंद ने आए हुए सभी रोगी को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और खाना समय से खाने की सलाह दिया और सभी को टहलने और समय समय पर सुगर, हीमोग्लोबिन, थायरॉयड,की जांच कराने की सलाह दिया । रॉयल पैथ लैब के डायरेक्टर मो० सलामत हुसैन ने बताया कि हमारे यहां रोज सुगर का नया मरीज देखने को मिलता है मौके पर मो० सहवाज हुसैन, मो० शाहिद, मो० सनाउल्लाह, रूपेश मिश्रा इत्यादि मौजूद थे।