अपराध के खबरें

मिट्टी सह ईंट करण के कार्य में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने काम को रोका

 राजेश कुमार वर्मा/वरुण कुमार ठाकुर/टिंकू कुमार
                                         समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के सिमरिया भिंडी पंचायत के टोले आन्दोलि में अंबेडकर भवन के प्रांगण में मिट्टी करण व ईंट करण के कार्य में भारी अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने ईंट करण कार्य को रोका। ग्रामीणों ने बताया कि सभी ईंट ०३ नंबर ०४ नंबर के हैं जो एक बार पटकने से ही टूट जाते हैं और इससे खरंजा बैठाया जाता है जो कि बाद में चलकर पूरी तरह ध्वस्त हो जाएगी। इसको लेकर हम लोगों ने काम को बंद करवा दिए हैं। स्थानीय मुखिया जो यह काम करवा रही है कोई भी मनरेगा का काम मुखिया के द्वारा होता है यहां खुद मुखिया ही कर रहे हैं फिर भी इसमें भारी अनियमितता देखी जा रही है। लेकिन मनरेगा विभाग इस से पूरी तरह अवगत होते भी इस तरह के कार्यों को रोकने के बजाय ऐसे कार्यों के लिए भुगतान करने में लगी हुई है ऐसा यहां के स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live