राजेश कुमार वर्मा/पदमाकर लाला
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) समस्तीपुर जिले के विधापतिनगर के स्कूलों के कक्षा कक्ष में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने व बच्चों को स्मार्ट तरीके से अध्यापन कार्य कराने के उद्देश्य से प्रखंड अंतर्गत विधापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर में शुक्रवार को स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रखंड जदयू अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह व मुखिया विवेकानंद सिंह मौजूद थे । उक्त अवसर पर सभा को सम्वोधित करते हुए उन्होंनें कहा कि अब बच्चों की पढ़ाई स्मार्ट तरीके से होगी। स्मार्ट क्लास के शुरू होने से छात्रों में खुशी है। स्मार्ट क्लास का शुभारंभ करते हुए विधालय प्रधान डा. शशिशेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि गणित, विज्ञान और अन्य विषयों की कठिन अवधारणाओं को दृश्य, श्रव्य सामग्री के माध्यम से बच्चों तक बेहतर तरीके से पहुंचाने के लिए इस क्लास का शुभारंभ राज्य सरकार की ओर से किया गया है। इस मौके पर शिक्षक अजय झा, शिवेन्द्र कुमार ठाकुर, अजय कुमार सिंह, संजय कुमार सुमन, सावित्री कुमारी, इन्दू कुमारी, नूतन शर्मा , चन्दन कुमार, प्रमोद सिंह, मीरा गुप्ता, कंचन कुमारी, प्रवीण पोद्दार आदि मौजूद रहे । धन्यवाद ज्ञापन अजय झा ने किया।