राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
भगवानपुर/बेगुसराय ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मिडिल स्कूल चकसदाद के बगल में मुर्गी फॉर्म खोल दिये जाने के कारण स्कूली बच्चों व शिक्षकों को दुर्गंध के कारण पठन पाठन प्रभावित हो रहा है। दुर्गंध के कारण शिक्षक एवं शिक्षक एवं शिक्षिका एवं स्कुल के बच्चे नाक पर रुमाल रखकर किसी तरह पढ़ रहे हैंवहाँ रसोइया से लेकर बच्चे तक दुर्गंध से प्रभावित हो रहे हैं। उक्त स्कूल में 508 बच्चे नामांकित हैं व 14 टीचर कार्यरत हैं।वहीँ पर रामाशीष सहनी के द्वारा स्कूल परिसर से सटे स्थान में मुर्गी फॉर्म खोला गया है।मुर्गी के चारा व विष्ठा के दुर्गंध से बच्चों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है लेकिन इसकी सुधी न तो जन प्रतिनिधि और न तो पदाधिकारी ले रहे हैं। जब महामारी का रूप लेगा तब घड़ियाली आंसूं बहाने लोग आएंगे। एक तरफ सरकार स्वच्छता पर बल दे रही है लेकिन दूसरी ओर स्कूल परिसर के बगल में स्थित मुर्गी फॉर्म को देखने वाला कोई नहीं है।इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका डेजी कुमारी सहित अन्य शिक्षिकाओं द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार राय को एक लिखित आवेंदन देकर उक्त मुर्गी फार्म संचालक पर तुरंत ही कार्रवाई करने की मांग की है।उक्त आवेदन में स्कुल के सभी शिक्षिकाएं लक्ष्मी,बिंदु,आरती,पूनम,अनामिका एवं विजेता कुमारी ने अपनी सहमति देते हुए हस्ताक्षर किया है।