पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमण्डल अन्तर्गत जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी गाँव निवासी पंचायत समिति सदस्य सत्तन झा की गोली मारकर हत्या। जयनगर से गाँव जाते समय 7:30 बजे अपराह्न में अज्ञात ने गोली मारकर की हत्या। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर दो की संख्या में थे और मोटरसाइकिल से थे। हत्या जयनगर बस्ती पंचायत के राजपुताना टोल के डॉ. कृष्णबिहारी सिंह के आवास के बगल में हुई है। घटनास्थल पर जयनगर डीएसपी सुमित कुमार और थानाध्यक्ष मौजूद। मामले की छानबीन शुरू।
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमण्डल अन्तर्गत जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी गाँव निवासी पंचायत समिति सदस्य सत्तन झा की गोली मारकर हत्या। जयनगर से गाँव जाते समय 7:30 बजे अपराह्न में अज्ञात ने गोली मारकर की हत्या। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर दो की संख्या में थे और मोटरसाइकिल से थे। हत्या जयनगर बस्ती पंचायत के राजपुताना टोल के डॉ. कृष्णबिहारी सिंह के आवास के बगल में हुई है। घटनास्थल पर जयनगर डीएसपी सुमित कुमार और थानाध्यक्ष मौजूद। मामले की छानबीन शुरू।