राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह के कार्यालय कक्ष में सदर अस्पताल भवन में शार्ट सर्किट से लगी आग से हुई क्षति का आंकलन करने सहित विधुत व्यवस्था को ठीक करने को लेकर वृहस्पतिवार के दिन कार्यपालक अभियंता विधुत भवन प्रमंडल के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई । इस बैठक में सहायक अभियंता, कनीय अभियंता , नजारत उप समाहर्ता , उप विकास आयुक्त के साथ ही अपर समाहर्ता स्तर के अधिकारी मौजूद थे। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए निर्देश दिया गया कि सभी सरकारी भवनों में विधुत लोड अधिक होने के भद्देनजर सिक्युरिटी अंकेक्षण जांच रिपोर्ट दो दिनों के भीतर समर्पित करें , ताकि उस आलोक में आवश्यक कार्रवाई करायी जा सके ।
उल्लेखनीय हैं कि इससे पूर्व भी सुरक्षा ऑडिट के लिए कार्यपालक अभियंता को निदेशित किये जाने के बावजूद भी अंकेक्षण रिपोर्ट समिट नहीं किये जाने के कारण सही आंकलन नहीं हो पाता हैं । जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताया है।इसके साथ ही कार्यपालक अभियंता को चेतावनी देते हुए कार्य के प्रति सचेत रहने का सलाह दिया । उपरोक्त कथन प्रेस विज्ञप्ति ०१ के माध्यम से जिला जन - सम्पर्क कार्यालय , समस्तीपुर ने प्रेस को दी है ।