राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नेशनल हाईवे बंगरा थाना के पास नेशनल हाइवे
२८ पर शनिवार के दिन एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार मोटरसाइकिल सवार को बुरी तरह जख्मी किया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे ताजपुर हॉस्पिटल पहुंचाया । स्तिथि को नाजुक देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जख्मी मोटरसाइकिल सवार की पहचान विक्रम कुमार , पिता-हरिचंद्र महतो , ग्राम-गन्नीपुर , पोस्ट- भर्तिपुर , थाना-बलिगांव , (वैशाली) बताया गया है। स्कार्पियो ठोकर मारते हुए फरार हो गया ।
ताजपुर /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । नेशनल हाईवे बंगरा थाना के पास नेशनल हाइवे
२८ पर शनिवार के दिन एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार मोटरसाइकिल सवार को बुरी तरह जख्मी किया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे ताजपुर हॉस्पिटल पहुंचाया । स्तिथि को नाजुक देख डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया। जख्मी मोटरसाइकिल सवार की पहचान विक्रम कुमार , पिता-हरिचंद्र महतो , ग्राम-गन्नीपुर , पोस्ट- भर्तिपुर , थाना-बलिगांव , (वैशाली) बताया गया है। स्कार्पियो ठोकर मारते हुए फरार हो गया ।