अपराध के खबरें

मुखिया के विरुद्ध आक्रोशित लोगों ने किया समस्तीपुर दरभंगा मार्ग को जाम


राजेश कुमार वर्मा/एम० नईमुद्दीन आज़ाद

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बासुदेवपुर पंचायत वार्ड नंबर 01 में नलजल योजना में मुखिया चंद्रगुप्त शर्मा द्वारा की गई घोर अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने अपने आक्रोश का ईजहार करते हुऐ 4 घंटे सड़क जाम कर किया प्रशासन विरुद्ध नारेबाजी । मौके पर आक्रोशित लोगों का कहना था की नल जल योजना की वार्ड नंबर 01 की सभी राशि अपने व्यक्तिगत कार्य में निगल गये है। आधा काम करा कर ग्रामीणों के पीने की पानी की समस्या का निदान नहीं कर पंचायती राज के मुखिया घोर अनियमितता बरत रहे सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोग सड़क पर बैठकर मुखिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सड़क जाम का नेतृत्व वीरेंद्र कुमार मुन्ना , श्याम कुमार आदि कर रहे थे । सड़क जाम के 03 घंटे के बाद पहुंचे प्रभारी उप समाहर्ता, कल्याणपुर ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार ने आक्रोशित लोगों को उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन देकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई थी। जाम खत्म होने के बाद यातायात बहाल हो सका। वासुदेवपुर गांव के रामकृष्ण सिंह ने बताया की नलजल वार्ड 01 के 02 साल पूर्व मुखिया ने 30 लाख 90 हजार रुपए की निकासी कर अभी तक पंचायत खाता बही पर हिसाब नहीं दिए हैं इतना ही नहीं वर्ष 2016 -17 में कबीर अंत्येष्टि योजना की 36 हजार रुपये की राशि हजम कर चुके हैं। लोकायुक्त पटना आयुक्त दरभंगा के यहां बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक जांच नहीं हुई है । इससे साफ जाहिर होता है की इन सारे घोटालों में वीडियो की संलिप्तता अवश्यंभावी दिख रहा है। मौके पर पहुंचे जाम स्थल पर लदौरा के वार्ड सदस्य राजेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की लदौरा पंचायत में भी मुखिया के द्वारा नलजल योजना लदौरा डीह विद्यालय में बनाए गए शौचालय की दो लाख 83 हजार रुपये की निकासी हुई और मात्र 30 हजार रु० का शौचालय बनाकर सारी राशि मुखिया ने हजम कर ली जिसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग किया गया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live