अपराध के खबरें

शिक्षकों के प्रस्तावित आंदोलनों का नैतिक समर्थन किया राजद

राजेश कुमार वर्मा संग राकेश कुमार ठाकुर

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नियोजित शिक्षकों के द्वारा आगामी १७ अगस्त को समस्तीपुर जिला मुख्यालय में आहूत होने वाले "धरना -प्रदर्शन " को नैतिक समर्थन देते कहा कि समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए l उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों की सभी मांगे जायज है तथा सरकार को इस ओर न्यायोचित पहल करनी चाहिए l
राजद विधायक ने कहा कि सरकार शिक्षकों को सामान काम समान वेतन दे , पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करें, पुराने समय में मिलने वाली अनुकम्पा का लाभ दे ,सेवा शर्त लागू करे , ग्रुप बीमा एवं समान भविष्य निधि का लाभ दें, पिछले दिनों पटना में निर्दोष शिक्षकों पर दर्ज झूठे मुकदमा को वापस लें।
राजद विधायक श्री शाहीन ने कहा कि ठेकाकरण – संविदाकरण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रास्ते में बाधा पैदा कर रही है । समान स्कूल प्रणाली को लागु करने के जरिये ही शिक्षा के निजीकरण को रोका जा सकता है । जिले के नागरिक भी इस मसले पर शिक्षकों के साथ हैं और सार्वजनिक शिक्षा बचाने की लड़ाई में मजबूती से खड़े रहेंगे । उन्होंने कहा कि शिक्षक नेताओं पर लादे गये फर्जी मुकदमा वापस लेकर सम्मानजनक वार्ता में सरकार को बढ़ना चाहिए । शिक्षकों के वेतन में भेदभाव अनुचित है सरकार को अविलंब इसे दूर करना चाहिए । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live