सुनील राज्य उपाध्यक्ष चुना गया, प्रिति, मनीषा, लोकेश राज्य कार्यकारिणी में जगह बनाया
जीतेंद्र सहनी, रामजी राय, दीपक यादव, मनीष यादव चुने गये राज्य परिषद सदस्य
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) । जिले के विभिन्न कालेजों में छात्रसंघ चुनाव में शानदार जीत, शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ छात्र हित एवं जनहित के सवाल पर जारी अनवरत आंदोलन के बदौलत आइसा ने शनिवार रात्री में विधि महाविद्यालय में नवगठित राज्य परिषद में अपना दबदबा कायम किया। एक ओर आइसा के वर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार (एमएससी, बीएड) को राज्य उपाध्यक्ष पद पर चुना गया वहीं दूसरी ओर ४५ सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी में महिला कालेज की प्रीति कुमारी, समस्तीपुर कालेज की मनीषा कुमारी एवं बीआरबी कालेज के वर्तमान छात्रसंघ महासचिव लोकेश राज ने जगह बनाया। ९५ सदस्यीय राज्य परिषद में ताजपुर कालेज से जीतेंद्र सहनी, पूसा कालेज से रामजी राय एवं बीआरबी कालेज से दीपक कुमार एवं मनीष यादव ने बाजी मारा। कुल मिलाकर रैडिकल आंदोलन के चर्चित जिले के ०८ छात्र नेताओं ने राज्य कमिटी में जगह बनाया। इससे आनेवाले दिनों में जिले में छात्र आंदोलन के अनुगूँज सुनाई देने के आसार बढ़े हैं। एक प्रश्न के उत्तर में आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी छात्र संगठनों के चाल, चरीत्र में आ रहे बड़े गिरावट को देखते हुए आइसा ने लगातार प्रशिक्षण की व्यवस्था कर अपने कार्यकर्ताओं को अपने सिद्धांतों के अलावे नैतिक शिक्षा से लैश किया है। यहीं कारण है कि जहाँ दूसरे संगठनों से छात्राएं नहीं दिख रही हैं, आइसा में इनकी बड़ी भागीदारी हमेशा से रही हैं और हाल-फिलहाल में ये भागीदारी बढ़ती ही जा रही हैं।