राजेश कुमार वर्मा/सुदर्शन कु०चौधरी
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर पंचायत अंतर्गत कालीस्थान के निकट पंचायत सचिव राजन कुमार राय की अध्यक्षता में अमर शहीद खुद्दीराम बोस की शहादत दिवस मानते हुए तैल्य - चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने उनके शहादत को याद करते हुए कहा कि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद खुद्दीराम बोस भारत को एक सेकुलर देश बनाना चाहते थे । जिसमें हर इन्सान के लिए बराबरी हो किसी के साथ कोई भेदभाव न हो । इस सपना को लेकर उन्होंने फांसी के फंदा को चूमने का काम किया । माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े शहीदों के सपना को मोदी-शाह की जोड़ी तार-तार करने पर उतारू है । शहादत दिवस पर अमर शहीद को दिलीप राय, लालदेव महतो, मो० अजीम, रामाशीष सिंह, रामइकबाल सिंह, चन्देश्वर साह, मो० महबुब, अर्जन रजक, फुलटुन सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोहर ठाकुर, राजकुमार सिंह, विनय कुमार अादि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि के फूल अर्पित किया ।
उजियारपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। उजियारपुर प्रखंड के लोहागीर पंचायत अंतर्गत कालीस्थान के निकट पंचायत सचिव राजन कुमार राय की अध्यक्षता में अमर शहीद खुद्दीराम बोस की शहादत दिवस मानते हुए तैल्य - चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह ने उनके शहादत को याद करते हुए कहा कि देश के लिए जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद खुद्दीराम बोस भारत को एक सेकुलर देश बनाना चाहते थे । जिसमें हर इन्सान के लिए बराबरी हो किसी के साथ कोई भेदभाव न हो । इस सपना को लेकर उन्होंने फांसी के फंदा को चूमने का काम किया । माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि देश की स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े शहीदों के सपना को मोदी-शाह की जोड़ी तार-तार करने पर उतारू है । शहादत दिवस पर अमर शहीद को दिलीप राय, लालदेव महतो, मो० अजीम, रामाशीष सिंह, रामइकबाल सिंह, चन्देश्वर साह, मो० महबुब, अर्जन रजक, फुलटुन सिंह, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोहर ठाकुर, राजकुमार सिंह, विनय कुमार अादि कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि के फूल अर्पित किया ।