राजेश कुमार वर्मा/रविशंकर चौधरी अधिवक्ता
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्र के
नामापुर पंचायत के वार्ड नं० ०९ में बकाया मांगने के कारण एक दलित की मारपीट करने से इलाज के दरम्यान हो गई सप्ताह दिन बाद मौत । मृतक का शव स्वास्थ्य केंद्र द्वारा परिजन के हवाले बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया हवाले । बताया जाता है की मृतक के घर में किसी भी पुरुष सदस्य के नहीं रहने के कारण शव का दाह संस्कार भी नहीं किया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को देने के बावजूद भी मृतक नागेश्वर राम के साथ हुऐ दर्दनाक कांड किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है ।वहीं पंचायत द्वारा मामले को रफादफा करने की पुरजोर कोशिश की जा रही हैं । सूत्रों के मुताबिक मारपीट से इलाज के दरम्यान हुई मौत को थानाध्यक्ष के द्वारा बताया जाना की इस घटना की जानकारी नहीं है जबकि बांध पर पड़े मृतक के शव और थाने की दूरी मात्र २०-३० की दूरी होगी । मृतक के आश्रितों का कहना है की उधार दिऐ गए पैसे मांगने के कारण मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकमेहसी में इलाज हेतू भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की रात में मौत हो गई । थाना जाने पर पहले बोला गया की इलाज कराने जाओ । इलाज के दरम्यान ही रात में हो गई मौत थाना क्षेत्र की पुलिस घटना की सूचना से इंकार किया है ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थानाक्षेत्र के
नामापुर पंचायत के वार्ड नं० ०९ में बकाया मांगने के कारण एक दलित की मारपीट करने से इलाज के दरम्यान हो गई सप्ताह दिन बाद मौत । मृतक का शव स्वास्थ्य केंद्र द्वारा परिजन के हवाले बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया हवाले । बताया जाता है की मृतक के घर में किसी भी पुरुष सदस्य के नहीं रहने के कारण शव का दाह संस्कार भी नहीं किया गया है। वहीं इस घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को देने के बावजूद भी मृतक नागेश्वर राम के साथ हुऐ दर्दनाक कांड किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं किया जाना आश्चर्यजनक है ।वहीं पंचायत द्वारा मामले को रफादफा करने की पुरजोर कोशिश की जा रही हैं । सूत्रों के मुताबिक मारपीट से इलाज के दरम्यान हुई मौत को थानाध्यक्ष के द्वारा बताया जाना की इस घटना की जानकारी नहीं है जबकि बांध पर पड़े मृतक के शव और थाने की दूरी मात्र २०-३० की दूरी होगी । मृतक के आश्रितों का कहना है की उधार दिऐ गए पैसे मांगने के कारण मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चकमेहसी में इलाज हेतू भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार की रात में मौत हो गई । थाना जाने पर पहले बोला गया की इलाज कराने जाओ । इलाज के दरम्यान ही रात में हो गई मौत थाना क्षेत्र की पुलिस घटना की सूचना से इंकार किया है ।