राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर
ताजपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज )। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ० जगन्नाथ मिश्रा के निधन की खबर से उनके चहेते के बीच शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने श्री के०डी० उपाध्याय के नेतृत्व में ताजपुर कोल्ड स्टोर चौक पर अवस्थित कांग्रेस कार्यालय (आदर्श प्रिंटिंग प्रेस) पर सोमवार के दिन शोक-सभा का आयोजन किया। जिसमे श्री मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको शत-शत नमन किया । उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । श्री उपाध्याय ने डॉ० मिश्रा के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। मौके पर अब्दुल मालिक , श्यामप्रसाद केसरी , मो० शकील खान , शैलेंद्र कुमार सोनू , दीपक कुमार सिन्हा , एजाज खान , मो० सनाउल्ला , मो० शमशेर , राम ललित सिंह , संजय राय , फैयाज अहमद ,अशोक महतो , विनय कुमार सिंह , अनवर अहमद ,सोनेलाल सिंह , संजय इत्यादि ने श्रधांजलि अर्पित की।