राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के लिए वचनबद्ध हैं,परंतु इनके सरकार में शामिल मंत्री लाखों के सामान खरीद कर कुडे़दान में फेंक देते है।जिसका जीता जागता उदाहरण समस्तीपुर जिले के नगर परिषद समस्तीपुर स्थित दो चलंत शौचालय पिछले चार वर्षों से कुड़ेदान में लाखों के चलंत शौचालय देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि इस तरह चलंत शौचालय तत्कालीन नगर विकास मंत्री पुरे बिहार में कई करोड़ रुपए की चलंत शौचालय खरीद था परन्तु इसका उपयोग अधिकांश जिले में नहीं हो सका।परन्तु इस चलंत शौचालय की खरीद -बिक्री में नगर विकास के कई आलाधिकारी और तत्कालीन मंत्री मालोमाल जरुर हुऐ। बताया जाता है की इस कमीशन के पैसे से समस्तीपुर शहर समेत कई शहरों में करोड़ों की जमीन मंत्री और अधिकारी अपने सगे सम्बंधियों के नाम पर खरीद की जाने की चर्चा जोरों पर है। इस तमाम काले कारनामों की खामियां २०२० के विधानसभा चुनाव में एनडीए के को भुगतना पड़ सकता है।