राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्था, चानमारी के तत्वावधान में कवि - सम्मेलन - सह - मुशायरा का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार डॉ० परमानन्द लाभ लिखित मैथिली पुस्तक "ईक्षण-इड़ा" का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना से आये प्रसिद्ध गज़लकार नौशाद औरंगावादी ने किया और संचालन जाने-माने शायर प्रवीण कुमार चून्नू ने किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वर- सम्राट ई० अजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। काव्यपाठ में मुख्यत: शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, राज कु राय, रामेश्वर राय "राकेश" , डॉ अशोक कुमार सिन्हा, नथुनी पासवान, विष्णु कु केडिया, शंकर अज्ञानी, डॉ गंगा प्र आजाद "सतमलपुरी", परमानन्द लाभ, नौशाद औरंगाबादी , प्रो रीता वर्मा, एस दास आदि ने भाग लिया। धन्यवादज्ञापन सुबोधनाथ मिश्रा ने किया।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्था, चानमारी के तत्वावधान में कवि - सम्मेलन - सह - मुशायरा का आयोजन किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार डॉ० परमानन्द लाभ लिखित मैथिली पुस्तक "ईक्षण-इड़ा" का लोकार्पण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना से आये प्रसिद्ध गज़लकार नौशाद औरंगावादी ने किया और संचालन जाने-माने शायर प्रवीण कुमार चून्नू ने किया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वर- सम्राट ई० अजीत कुमार सिंह उपस्थित थे। काव्यपाठ में मुख्यत: शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, राज कु राय, रामेश्वर राय "राकेश" , डॉ अशोक कुमार सिन्हा, नथुनी पासवान, विष्णु कु केडिया, शंकर अज्ञानी, डॉ गंगा प्र आजाद "सतमलपुरी", परमानन्द लाभ, नौशाद औरंगाबादी , प्रो रीता वर्मा, एस दास आदि ने भाग लिया। धन्यवादज्ञापन सुबोधनाथ मिश्रा ने किया।