अपराध के खबरें

भाकपा -माले कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने नल जल योजना में अनियमितता सहित अन्य मांगों को लेकर घंटो किया सड़क पर आंदोलन


         
राजेश कुमार वर्मा/अब्दुल कादिर

   पूसा /समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ०१ अगस्त १९ ) समस्तीपुर जिले पूसा प्रखंड के दक्षिण हरपुर पंचायत के वार्ड १३ व १४ में नल जल योजना के तहत किये गये कार्यों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कई बार जांच भी की गई लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई योजना में अनियमितता करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने, पंचायत में मनरेगा के तहत किए गए कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवाने व दोषियों पर कानूनी कार्रवाई करने, मनरेगा के तहत किए गए कार्य कि जब तक जांच नहीं होती तब तक नापी पुस्तिका पर रोक लगाने, पंचायत के वार्ड 14 के वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के द्वारा नल जल योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता और घटिया प्रकार का मोटर, पाइप , नल का इस्तेमाल की जांच करने और जब तक इसकी जांच न हो नापी पुस्तिका पर रोक लगाने और दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने, पंचायत के वार्ड संख्या ०८ में अब तक नल जल योजना की शुरुआत नहीं हुई इसे अविलंब चालू कराने, दक्षिणी हरपुर के मुखिया व पंचायत सेवक की उपस्थिति पंचायत भवन पर सप्ताह के ०३ दिन की गारंटी करने, पंचायत के जिन वार्डों में नल जल योजना की शुरुआत नहीं हुई है वहां शीघ्र नल जल योजना की शुरुआत कराने, पंचायत के वार्ड संख्या ०१ में नल जल योजना की नापी पुस्तिका हो गई है इस वार्ड की नल जल योजना के तहत किए गए कार्यों की जांच करने व दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने, दक्षिणी हरपुर पंचायत में कमीशन खोरी पर रोक लगाने इत्यादि ०९ सूत्री मांगों को लेकर भाकपा- माले कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने बिशनपुर मोड़ से हरपुर चौक तक जन प्रतिरोध मार्च निकालते हुए हरपुर चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया । इस दौरान सड़क पर आंदोलन कर रहे माले कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। इसका नेतृत्व भाकपा- माले के प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया। सभा के मध्य अंचलाधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा व जिप सदस्य संजय त्रिवेदी ने पहुँच लोगों को शांत कराने की कोशिश की और अनियमितता वाले स्थल पर पहुंच जांच की। और आश्वासन दिया कि अनियमितता में जो भी शामिल है उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तब अंचलाधिकारी के आश्वासन पर लोग शांत हुए। मौके पर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार राय, चुन्नु झा, शंभुनाथ ठाकुर, विकास कुमार, भाग्य नारायण राय, सुधीर ठाकुर, कृष्ण कुमार ठाकुर, मनीष कुमार, सिंगेश्वर सहनी, नागेश्वर ठाकुर, सुरेन्द्र सहनी, संतोषी देवी, संजीता देवी, ललित देवी,महिमा झा, शीला देवी, जगदीश महतो, अशोक ठाकुर, राजकिशोर राय, विक्रम ओझा इत्यादि मौजूद थे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live