राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज २७ अगस्त १९ ) । मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूर्व गतिविधि के तहत इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्वाचन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण । प्रखंड पंचायत समिति भवन दलसिंहसराय में भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेशानुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन हेतु आज प्रथम दिन दलसिंहसराय प्रखंडाधीन पंचायतों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों एवं भी एल ई को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी १३४ उजियारपुर व १३८ विभूतिपुर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दलसिंहसराय वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार सिन्हा और रवींद्र महतो के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में ०१ जनवरी २०२० को अहर्ता तिथि मानकर इसके आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत सभी योग्य नागरिकों के नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने संबंधी जानकारी दी गयी । साथ ही निर्वाचकों का सत्यापन , प्रविष्टियो का अधिप्रमाणन व फोटोग्राफ सहित प्रविष्टयों के संसोधन से संबंधित मोबाइल एप की जानकारी सभी कर्मियों को दी गयी । ताकि स्वस्थ मतदाता सूची का निर्माण हो सके । मौके पर प्रखंड कार्यपालक सहायक विपिन कुमार , महेश कुमार , तौहिद आलम , सुमित कुमार , सौरव कुमार , नीति वर्मा , सिंकी कुमारी सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे ।
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज २७ अगस्त १९ ) । मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम पूर्व गतिविधि के तहत इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन को लेकर निर्वाचन कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण । प्रखंड पंचायत समिति भवन दलसिंहसराय में भारत निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी समस्तीपुर के आदेशानुसार पुनरीक्षण पूर्व गतिविधि के तहत इलेक्टर वेरिफिकेशन प्रोग्राम के सफल क्रियान्वयन हेतु आज प्रथम दिन दलसिंहसराय प्रखंडाधीन पंचायतों में पदस्थापित कार्यपालक सहायकों एवं भी एल ई को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी १३४ उजियारपुर व १३८ विभूतिपुर सह प्रखंड विकास पदाधिकारी दलसिंहसराय वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार सिन्हा और रवींद्र महतो के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण में ०१ जनवरी २०२० को अहर्ता तिथि मानकर इसके आधार पर निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत सभी योग्य नागरिकों के नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने संबंधी जानकारी दी गयी । साथ ही निर्वाचकों का सत्यापन , प्रविष्टियो का अधिप्रमाणन व फोटोग्राफ सहित प्रविष्टयों के संसोधन से संबंधित मोबाइल एप की जानकारी सभी कर्मियों को दी गयी । ताकि स्वस्थ मतदाता सूची का निर्माण हो सके । मौके पर प्रखंड कार्यपालक सहायक विपिन कुमार , महेश कुमार , तौहिद आलम , सुमित कुमार , सौरव कुमार , नीति वर्मा , सिंकी कुमारी सहित सभी कर्मी उपस्थित रहे ।