अपराध के खबरें

"मानवता की मीठी कहानी व इन्सानियत का गीत है गीता" -- विधायक

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । देर शाम समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चौक स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर परिसर में दीप प्रज्वलित कर "मानवता की मीठी कहानी व इन्सानियत का गीत है गीता" विषयक "विचार गोष्ठी" का शुभारंभ सकरा के राजद विधायक लालबाबू राम ने किया ।
उन्होंनें कहा कि गीता संपूर्ण भारत दर्शन का निचौड़ है। गीता जीने का ढंग सीखाती है। उन्होंने कहा कि पढऩे वाला जिस भाव को लेकर पढ़ता है वही भाव गीता ग्रन्थ में से निकलता है।
विधायक लालबाबू राम ने कहा कि महाभारत युद्ध के दौरान अर्जुन के मन में उपजी आसक्तियों के त्याग की सीख के साथ उन्हें कर्त्तव्य परायणता का जो पाठ पढ़ाया, उसी तरह आज भी पूर्वाग्रहों व आसक्तियों को त्याग कर समाज हित में कर्त्तव्य परायणता को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कभी भी मन असमंजस में आ जाये, तो गीता का स्वाध्याय कर उससे उबरा जा सकता है। गीता में सभी तरह की समस्याओं के समाधान हैं। आज आवश्यकता है कि गीता का समुचित अध्ययन के साथ उसके मर्म को समझा जाए।
उन्होंने कहा कि मानवता की मीठी कहानी व इन्सानियत का गीत है गीता l गीता हमें जीने का तरीका सिखाती है। ईश्वर अनंत है, इसलिए गीता के भाव भी अनंत है। उन्होंने बताया कि गीता में 18 अध्याय है लेकिन तीन मुख्य हैं जिसमें ज्ञान, कर्म एवं भक्ति मार्ग उल्लिखित है।
उन्होंने कहा कि हमे निष्काम कर्म की प्रेरणा गीता से मिलती है l भागवत गीता हमारी आस्था, श्रद्धा, भावना व गौरव है। साथ ही साथ गीता जीवन जीने की बहुत मधुर अनूठी पद्धति है।
जीवन को खुश होकर जीने के साथ हमें अपने कर्म करते रहना चाहिए और फल के बारे में नहीं सोचना चाहिए।
वहीँ श्री राधाकृष्ण मंदिर समिति जितवारपुर तथा यादव सेना समस्तीपुर के द्वारा माननीय विधायक लालबाबू राम का स्वागत फूल -माला -बुके -चादर -पाग-मोमेंटो देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- महंथ व स्थानीय सरपंच विष्णु राय, संचालन –जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , स्वागत सम्बोधन- यादव सेना के सतीश यादव और धन्यवाद् ज्ञापन –समाजसेवी विधा भूषण यादव ने की।
आगत अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान "आपका स्वागत है श्री मान" एवं "श्याम तेरी बांसुरी पुकारे राधा नाम" 04 वर्षीय बच्ची सुन्हेरी यादव तथा विद्युत् विभाग से अवकाशप्राप्त कर्मचारी गौड़ी राय ने प्रस्तुत किया l माननीय विधायक ने दोनों कलाकारों को 2100 रुपये देकर पुरुस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम को सकरा विधायक लालबाबू राम, सकरा विधायक प्रतिनिधि शशि भूषण यादव , डाo सत्यनारायण राय, समस्तीपुर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम राकेश यादव , सरपंच विष्णु राय, समाजसेवी विधा भूषण यादव , रामकुमार राय, मनोज कुमार राय, जयलाल राय, ईo राजेश राय, प्रमोद कुमार पप्पू , शम्भू राय, मुकेश कुमार , रंजीत कुमार रम्भू , अट्टा यादव , कुंदन यादव , सतीश यादव , अमर यादव , नंदन यादव , रामविनोद पासवान , मौजेलाल सिंह , विश्वनाथ राम, ब्रजेश यादव , मुकेश यादव , गौरी राय, परमानंद राय, राजेश साह, प्रमोद राय, अरुण राय, ललन राय, रंजन कुमार राय , सुन्हेरी यादव सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौजूद थे l 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live