अपराध के खबरें

होटल के बिल्डिंग में शार्ट सर्किट से लगी आग से रेड चीफ जूते का शो रुम जलकर राख लाखों रुपये का हुआ नुकसान

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर शहर के स्टेशन रोड में स्थित मिल्लत अकादमी के बगल में बने आनंद इंटरनेशनल होटल के बिल्डिंग में नीचे संचालित रेड चीफ जूता के शोरूम में सुबह ६.५५ बजे शार्ट सर्किट से लगी भयंकर आग में लाखों रुपए के चमड़े के जूते एवं बैग के साथ ही अन्य सामान जलकर नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
   बताते है की सुबह सबेरे में शार्ट सर्किट से स्टेशन रोड में स्थित होटल के बिल्डिंग में संचालित जुता के शो रूम में आग लग गई । आग भी ऐसी लगी की थोड़ी देर के लिए बाहर अंधेरा सा छा गया। वहीं राह चलते लोगों का भी दम घुटने लगा । आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के स्थानीय दुकानदार सहित राह चलते लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया तत्काल ही छोटी बड़ी तीन अग्निशमन वाहन पहुंच आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए । आग किस तरह लगी पूर्ण रूप से अस्पष्ट नहीं हो सका है । लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण नहीं भी लगी हो सकती है । नगर पुलिस भी घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों से लिया । वहीं घटनास्थल पर चर्चा हो रहा था की कहीं बैंक और इंश्योरेंस कंपनी को चूना लगाने के लिए तो नहीं इस अग्निकांड को अंजाम अहले सुबह में दे दिया गया है और शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताया जा रहा है । ताजुब्ब की बात है की शो रुम बंद रहने के बावजूद भी ऐसी विध्वंस घटना कैसे घट गई । इसकी निष्पक्ष जांच कर भुक्तभोगी को आर्थिक मुआवजा राशि मिलनी चाहिए लोगों में सर्वाधिक चर्चित हो रहा है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live