राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । शहर के ताजपुर रोड स्थित हीरा कॉम्प्लेक्स में रविवार अतिथि फैमिली रेस्टोरेंट का शुभारंभ हुआ। रेस्टोरेंट संचालक संजीव तरुण ने कहा कि शहर का अभी तक का सबसे बेहतर और सुविधाओं से लैस रेस्टोरेंट है। जहां इंडियन, चायनीज के लजीज व्यंजनों के साथ-साथ बिरयानी सहित ग्राहकों के मनपसंद चीजें उपलब्ध होंगे। कहा कि उनकी तमन्ना थी कि शहर में एक अच्छा होटल हो। जहां पर आमलोगों के बजट के अनुरूप हो। इस रेस्टोरेंट में बर्थ - डे पार्टी, संस्थानों की मीटिंग आदि कार्यक्रम किए जा सकते है। मो. सोहैल के अलावा रेस्टोरेंट में बेहतरीन सीटिंग की व्यवस्था है। साथ ही साफ सफायी का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही रेस्टोरेंट में कयी तरह के व्यंजनों का स्वाद लेने को मिलेगा। इस अवसर पर अधिवक्ता सह पत्रकार राजेंद्र झा, कॉम्प्लेक्स मालकिन हीरा झा, भाजपा ज़िला अध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, प्रभात कुमार, शैलेंद्र सिंह, बलिराम भगत, गौतम कुमार, धर्मेन्द्र साह, नागमणी, वयसवायी नीतीश भारद्वाज, विजय राय, शंकर प्रसाद गुप्ता, रफ़ी अहमद आदि सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।