राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज) । स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन धर्मपुर में राजद के सदस्यता अभियान की समीक्षा की ।
समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर राजद का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर कम-से -कम 04 सक्रिय सदस्य तथा 100 प्राथमिक सदस्य बनाया जाएगा l बूथ कमिटियों का पूणर्गठन किया जाएगा l सदस्यता अभियान में समाज के हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है l उन्होंने कहा कि अगामी दिसंबर महीने में समस्तीपुर विधानसभा के राजद कार्यकर्ताओ का सम्मेलन आहूत किया जाएगा जिसमे कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया जाएगा l समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से चलाए जा रहे सदस्यता की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश कार्यकर्ताओ को दिया l उन्होंने कहा कि सभी पंचायतो /वार्डो /बूथों पर बैठक आहूत कर स्टॉल लगाकर तथा घर-2 जाकर लोगो को राजद का प्राथमिक सदस्य बनाया जाएगा l प्राथमिक सदस्यता शुल्क मात्र 05 रुपये है तथा प्राथमिक सदस्य को सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम-से - कम 25 प्राथमिक सदस्य बनाने होंगे l उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह से वो समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के पंचायतो का दौरा करेंगे तथा बूथ स्तर पर बैठक व सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेंगे l
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद सचिव राकेश यादव , जिला राजद नेता अभिषेक यादव , सैयद एहसानुल हक चुन्ने, राजेश साह आदि मौजूद थे ।