राजेश कुमार वर्मा
रोषड़ा/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । भारतीय जनता पार्टी रोसड़ा ग्रामीण मण्डल के तत्वावधान में प्रखंड के एरोत उच्च विद्यालय के प्राँगण में भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान के निमित आयोजित बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष नुनु प्रसाद झा एवं संचालन महामंत्री विनोद सिंह द्वारा किया गया । इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन सिंह ने कार्यकर्ताओं को तय समय मे सदस्यता का लक्ष्य पूरा करने पर जोर दिया साथ ही घनश्याम राय ने भी नये कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए सदस्यता अभियान में जुट जाने का आह्वान किया।बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ हरिओम शाही, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, महामंत्री उपेंद्र कुशवाहा, जिला मंत्री वीरेंद्र पासवान , कपिल देव चौधरी , जिला सदस्यता प्रभारी प्रभात कुमार , डॉ० विमलेश चौधरी , अमित राय , रणधीर सिंह , संतोष राय , सुनील कुमार झा , संजीव कुमार राय ,रविन्द्र कुमार झा , जय राम दास , बिनय राय , नवनिस झा , प्रशांत राय , संजय पौदार , बैजू दिवाकर , श्याम साह , विनोद कुमार सिंह , अनीस सिंह , राजू सिंह ,मोहम्मद बसीम , मोहम्मद सोहेल , सुभम राय सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने उच्च विद्यालय परिसर में स्थित महाकवि आरसी प्रसाद सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया यहाँ उपस्थित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।