राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड की धरती पर महाविद्यालय निर्माण को लेकर कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति खानपुर के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक बैठक किया गया । जिसकी अध्यक्षता एनडीए के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदेश्वर राय ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि मैथिली फिल्मकार रजनीकांत पाठक थे , बैठक सभा का संचालन युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा ने किया । इस मौके पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष कलाम खान , प्रदीप साहनी, लालबाबू जी , श्यामा कांत झा , प्रवीण झा , अशोक पासवान , रामचंद्र महतो , भाजपा नेता रवि भूषण , शुभम् कुमार , जसवंत चौधरी , रोशन झा , दीपक झा , अवनीश झा के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों के साथ ही युवा साथी उपस्थित हुऐ और अपना अपना विचार विमर्श देते हुए कॉलेज बनने पर अपनी सहमति दी और अगले रणनीति पर विचार-विमर्श किया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड की धरती पर महाविद्यालय निर्माण को लेकर कॉलेज निर्माण संघर्ष समिति खानपुर के बैनर तले सामाजिक कार्यकर्ताओं का एक बैठक किया गया । जिसकी अध्यक्षता एनडीए के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंदेश्वर राय ने किया । बैठक के मुख्य अतिथि मैथिली फिल्मकार रजनीकांत पाठक थे , बैठक सभा का संचालन युवा सामाजिक कार्यकर्ता त्रिपुरारी झा ने किया । इस मौके पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष कलाम खान , प्रदीप साहनी, लालबाबू जी , श्यामा कांत झा , प्रवीण झा , अशोक पासवान , रामचंद्र महतो , भाजपा नेता रवि भूषण , शुभम् कुमार , जसवंत चौधरी , रोशन झा , दीपक झा , अवनीश झा के साथ ही अन्य गणमान्य लोगों के साथ ही युवा साथी उपस्थित हुऐ और अपना अपना विचार विमर्श देते हुए कॉलेज बनने पर अपनी सहमति दी और अगले रणनीति पर विचार-विमर्श किया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा