राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थानाक्षेत्रान्तर्गत लोहागीर पंचायत के 52 घाट जमुआरी नदी पर बने पुल के किनारे आज सुबह जब ग्रामीण लोग शौचालय के लिए गये तो पुल के नीचे झाड़ी में एक सिर कटी लाश को देखा। धीरे धीरे यह बात आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उजियारपुर थाना को दिया। सूचना पाते ही उजियारपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह एवं इंस्पेक्टर धर्मपाल, एसआई सुनील कुमार, अलख नारायण तिवारी सभी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना किया। बताया जा रहा है कि हत्या कहीं और करके लाश को छुपाने के लिए पुल के नीचे झाड़ी में फेंक दिया गया है। पुलिस लाश को लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पतालभेज दिया । मृत नवयुवक के पास से कोई भी ऐसा आईडी प्रूफ नहीं मिला है जिससे की उसका पहचान हो सके। मृतक का उम्र लगभग 25 वर्ष होगा। पुलिस मौके पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है । लाश की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो सका है ।