राजेश कुमार वर्मा/वरुण ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिला अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भागीरथपुर पंचायत में ग्रामीण विकास विभाग, पटना, बिहार के आदेशानुसार वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रखंड स्तरीय मुख्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह थे। इस कार्यक्रम में डीडीसी, एसडीएम, जिला परिषद प्रमुख के साथ जिला के कई आला अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें अलग-अलग आमंत्रित मेहमानों ने अपने अलग अलग वक्तव्य जल वन और जलवायु संरक्षण पर जोर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सदस्य सूरज कुमार के द्वारा किया गया तथा मंच का संचालन अमन कुमार के द्वारा किया गया तथा समापन बोध भाजपा के प्रदेश अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राम बालक पासवान के द्वारा किया गया। तत्पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी आमंत्रित मेहमानों ने भाग लिया। साथ ही कल्याणपुर थाना के एएसआई परशुराम झा ने भी वृक्षारोपण किया।