राजेश कुमार वर्मा/मनीष कुमार
विभूतिपुर/समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज)। थाना क्षेत्र के विभूतिपुर बेलबन्ना आदर्शचौक गांव में एक युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला है।युवक की पहचान डोमी नारायण दास के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद दास के रूप में की गयी है।बताया जाता है कि उसके माँ का साया सिर से पहले ही उठ चुका था।फिर सौतेली माँ के साथ जीवन बसर कर रहा था।इधर पिता का भी साया विगत लगभग 3 साल पहले उठ गया था।पेशे से राज मिस्त्री मजदूर प्रमोद विगत दिन अपने पत्नी बबीता को मारपीट कर जख्मी कर दिया जो अपने 6 वर्षीय पुत्री मुस्कान और 2 वर्षीय पिंकी के साथ बेगूसराय जिले के बखरी स्थित अपने मायके चली गयी।जहाँ उसका इलाज मायके वाले चला रहे हैं।इधर प्रमोद का ना तो खाने का और ना ही पीने का ठिकाना रह रहा था।वह हर दिन बाहर से ही खा पीकर देर रात वापस आकर अपने घर में सो जाता था।बीती रात वह जिंदगी को बाय-बाय कह कर घर में ही फांसी लगा लिया।देर सुबह तक उसके घर का दरवाजा नहीं खुलने पर उसकी मां जब देखने गयी।और पड़ोसियों को सूचना दी। देखते ही देखते लोगों का हुजूम जमा हो गया।स्थानीय उमुखिया योगेंद्र प्रसाद, सरपंच पति सुरेश महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों जुट कर घर का टाटी तोड़कर देखा तो प्रमोद फंदे से लटका हुआ था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सअनि रविकांत यादव ,भोगेन्द्र यादव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया।