राजेश कुमार वर्मा/राकेश कुमार ठाकुर
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के प्रखंड ग्राम रक्षा दल-सह-पुलिस मित्र संघ , समस्तीपुर ने अपनी मांगों को लेकर रविवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के आवास पर मुलाकात किया तथा ज्ञापन सौप कर मानदेय, वर्दी, सुरक्षा तथा चौकीदार के पद पर नियोजित करने आदि प्रमुख मांगों को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने का आग्रह किया l
पुलिस मित्रों ने कहा कि ०८ सालों से उनके द्वारा अपराध नियंत्रण तथा अन्य कार्यों में सरकार को सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार पुलिस मित्रों की मांगों को अनसुना कर रही है। ०८ सालों से काम करने के बावजूद अब तक विभाग द्वारा पुलिस मित्रों को कोई मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसे में पुलिस मित्रों का परिवार भुखमरी के कगार पर है। पुलिस मित्रों ने एक स्वर में विधायक से कहा कि उनकी मांगों को प्रमुखता से आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की कृपा करे ।
विधायक ने अपेक्षित सहयोग का भरोसा पुलिस मित्र संघ को दिलाया ।
मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , पोस्टल ट्रेड यूनियन नेता राजाराम यादव , सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय तथा जिला राजद सचिव राकेश यादव भी मौजूद थे ।