अपराध के खबरें

शहर सजधज कर तैयार,रैली से होगी आइसा राज्य सम्मेलन की शुरुआत



देश, राज्य के क्रांतिकारी छात्र नेताओं की होगी भारी जुटान - राज्य सचिव
७० से अधिक छात्रा समेत 3 सौ से अधिक प्रतिनिधि सम्मेलन में करेंगे शिरकत - राज्य अध्यक्ष
 इस सम्मेलन से शिक्षा जगत में समस्तीपुर के छात्र - शिक्षकों का मान बढ़ेगा - सुनील


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर (मिथिला हिन्दी न्यूज ) शहर के विधि महाविद्यालय में ०९ अगस्त से शुरू होने वाली अपने दो दिवसीय राज्य सम्मेलन की तैयारी पूरी कर लेने की जानकारी आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी है।उन्होंने कहा है कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए बिहार के दूर दराज के जिलों से प्रतिनिधियों का पहुंचना दोपहर बाद शुरू हो गया है। इसके लिए बीआरबी कालेज, विधि महाविद्यालय,लौज समेत अन्य स्थानों का इस्तेमाल किया जाएगा। सम्मेलन में आइसा के राष्ट्रीय एवं राज्य लीडरशिप के अलावे ७० छात्रा समेत ३०० सौ से अधिक चयनित डेलीगेट भाग लेंगे। शहर के बी.आर.बी. कालेज एवं स्टेशन चौराहा से दो अलग-अलग रैली एक ही समय करीब ११ बजे सुबह निकलेगी जो भगत सिंह एवं अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद शहर भ्रमण करते हुए विधि महाविद्यालय में खुला सत्र से सम्मेलन की शुरुआत करेगी। इसमें डेलीगेट के अलावे जिले के छात्र, नौजवान , शिक्षक , बुद्धिजीवी समेत एक हजार से अधिक लोग शामिल होंगे। बतौर अतिथि भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम , पूर्व विधायक सह आइसा प्रभारी का० राजाराम सिंह , अन्य बेरादराना संगठन के नेता समेत अन्य गणमान्य लोग भी भाग लेंगे। नाश्ता के बाद करीब ०५ बजे से प्रतिनिधि सत्र शुरू किया जाएगा जो १० अगस्त की रात्रि तक नई राज्य कमिटी की चुनाव के साथ ही सम्मेलन संपन्न हो जाएगा।
  इस अवसर पर जिले के स्थानीय शहीद छात्र नेता कालीचरण राय, शिक्षाविद डा० सुरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र राय आरसी के नाम पर सम्मेलन स्थल, नगर, तोरण द्वार का नामाकरण किया गया है।बीआरबी कालेज से लेकर मुख्यालय, चीनीमील,भगत सिंह चौक से स्टेशन तक पोस्टर, झंडे, बैनर, चायनीज फेसटून आदि लगाकर सजाने का काम अंतिम चरण में है। तमाम कार्यों का नेतृत्व आइसा राज्य अध्यक्ष में मुखतार , सचिव शिव प्रकाश रंजन,सह सचिव संदीप चौधरी , जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव चंदन कुमार बंटी , लोकेश राज , मनीष राय, राजू झा , गंगा प्रसाद पासवान , मनीषा , प्रीति आदि की टीम कर रही है।सम्मेलन को सफल बनाने में आइसा के अलावे इनौस, खेमस,भाकपा माले आदि के दर्जनों कार्यकर्ता लगे हुए हैं।इस दौरान आइसा नेताओं ने जिले वासी से आग्रह किया है कि उनके सबाल पर हमेशा मुखर होकर लड़ने वाले संगठन आइसा सम्मेलन को तन मन धन से सफल बनाने की अपील किया है। 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live